Sunday, April 28, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeIndiaDigital Rupee : क्या है डिजिटल रुपया..? ये डिजिटल करेंसी से अलग...

Digital Rupee : क्या है डिजिटल रुपया..? ये डिजिटल करेंसी से अलग कैसे..? जानें पूरी डिटेल

Digital Currency Rupee : भारतीय रिजर्व बैंक यानि Reserve Bank Of India- RBI ने हाल ही में सेंट्रल

बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank Digital Currency) पर एक कॉन्सेप्ट नोट जारी किया है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

जानिए इस करेंसी का उद्देश्य:

इस Central Bank Digital Currency- CBDC में बैंक ने बताया कि इस करेंसी का उद्देश्य क्या और इससे

क्या लाभ-हानि हो सकती है. Note में इस बात पर भी चर्चा हुई है कि इस करेंसी का बैंकिंग प्रणाली यानि

Banking System, मौद्रिक नीति और देश की वित्तीय स्थिरता पर कैसा प्रभाव होगा।

इसके अलावा RBI ने इसे किसी प्राइवेट वर्चुअल करेंसी (Bitcoin) से अधिक सुरक्षित बताया है।

गौरतलब है कि जब Reserve Bank Of India- RBI ने पहली बार Digital Currency की बात शुरू की थी

लोगों ने इसकी तुलना बिटकॉइन (Bitcoin) से करना चालू कर दिया था।

डिजिटल रुपया बाजार में डिजिटल करेंसी के मुकाबले बेहतर:

RBI बताया हम इसकी तुलना किसी Cryptocurrency से न करते हुए पहले से बाजार में चल रही Digital

Currency से करेंगे. क्या RBI का डिजिटल रुपया फिलहाल बाजार में मौजूद Digital Currency के

मुकाबले बेहतर है, ये कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे होंगे यह लेख मुख्यत: इन्हीं बातों पर केंद्रित है।

क्या है CBDC?

बता दें की Reserve Bank Of India- RBI सीबीडीसी को वैध मुद्रा (Legal Money) के रूप में जारी करेगा. ये

देश की करेंसी का एक Digital Record या Token होगा जिसे लेनदेन (Transaction) के लिए इस्तेमाल

किया जा सकता है. गौरतलब है कि Bitcoin को लेनदेन के माध्यम के तौर पर कम और Investment के रूप में

अधिक देखा जाता है. Reserve Bank Of India- RBI का कहना है कि Digital Rupee से Payment

System और सक्षम बन जाएगा. भारत अकेला नहीं है जो Central Bank Digital Currency- CBDC पर

काम कर रहा है. कई देशों में Central Bank Digital Currency- CBDC के पायलेट प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं.

क्या है फायदा?

बता दें की इस Central Bank Digital Currency- CBDC का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसे कैश में

तब्दील कर सकते हैं. इसके अलावा Digital लेनदेन पर लगने वाला शुल्क कम हो जाएगा. Digital Rupee किसी

करेंसी फ्रॉड (Currency Fraud) से बचने में अधिक सक्षम होगा क्योंकि इसकी हर यूनिट यूनिक होगी जैसा

फिएट करेंसी या Paper Money के साथ होता है. इसे आप Digital Payment की ही तरह कोई भुगतान करने

या स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. Reserve Bank Of India- RBI ने बताया है कि इससे मौद्रिक

और वित्तीय नीतियों (Monetary And Financial Policies) के क्रियान्वयन में भी आसानी होगी।

इसके आने से कैश पर लोगों की निर्भरता (People’s Dependence On Cash) और कम हो जाएगी।

कैसे है ये Digital Currency से अलग?

बताते चलें की Digital Currency एक जगह से दूसरी जगह पर Transfer होने के लिए बैंकों के सिस्टम से

होकर गुजरती है. Digital Rupee निर्बाध रूप से भुगतान करने से प्राप्त करने वाले के पास जाएगा. Central

Bank Digital Currency- CBDC केंद्रीय बैंक की जिम्मेदारी है किसी Commercial Babk की नहीं.

इसका सबसे जबरदस्त फीचर है कि आपके पास अगर Bank Account नहीं है तब भी इससे Digital Rupee

ट्रांसफर हो पाएगा जबकि Digital Currency के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeIndiaDigital Rupee : क्या है डिजिटल रुपया..? ये डिजिटल करेंसी से अलग...

Digital Rupee : क्या है डिजिटल रुपया..? ये डिजिटल करेंसी से अलग कैसे..? जानें पूरी डिटेल

Digital Currency Rupee : भारतीय रिजर्व बैंक यानि Reserve Bank Of India- RBI ने हाल ही में सेंट्रल

बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank Digital Currency) पर एक कॉन्सेप्ट नोट जारी किया है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

जानिए इस करेंसी का उद्देश्य:

इस Central Bank Digital Currency- CBDC में बैंक ने बताया कि इस करेंसी का उद्देश्य क्या और इससे

क्या लाभ-हानि हो सकती है. Note में इस बात पर भी चर्चा हुई है कि इस करेंसी का बैंकिंग प्रणाली यानि

Banking System, मौद्रिक नीति और देश की वित्तीय स्थिरता पर कैसा प्रभाव होगा।

इसके अलावा RBI ने इसे किसी प्राइवेट वर्चुअल करेंसी (Bitcoin) से अधिक सुरक्षित बताया है।

गौरतलब है कि जब Reserve Bank Of India- RBI ने पहली बार Digital Currency की बात शुरू की थी

लोगों ने इसकी तुलना बिटकॉइन (Bitcoin) से करना चालू कर दिया था।

डिजिटल रुपया बाजार में डिजिटल करेंसी के मुकाबले बेहतर:

RBI बताया हम इसकी तुलना किसी Cryptocurrency से न करते हुए पहले से बाजार में चल रही Digital

Currency से करेंगे. क्या RBI का डिजिटल रुपया फिलहाल बाजार में मौजूद Digital Currency के

मुकाबले बेहतर है, ये कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे होंगे यह लेख मुख्यत: इन्हीं बातों पर केंद्रित है।

क्या है CBDC?

बता दें की Reserve Bank Of India- RBI सीबीडीसी को वैध मुद्रा (Legal Money) के रूप में जारी करेगा. ये

देश की करेंसी का एक Digital Record या Token होगा जिसे लेनदेन (Transaction) के लिए इस्तेमाल

किया जा सकता है. गौरतलब है कि Bitcoin को लेनदेन के माध्यम के तौर पर कम और Investment के रूप में

अधिक देखा जाता है. Reserve Bank Of India- RBI का कहना है कि Digital Rupee से Payment

System और सक्षम बन जाएगा. भारत अकेला नहीं है जो Central Bank Digital Currency- CBDC पर

काम कर रहा है. कई देशों में Central Bank Digital Currency- CBDC के पायलेट प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं.

क्या है फायदा?

बता दें की इस Central Bank Digital Currency- CBDC का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसे कैश में

तब्दील कर सकते हैं. इसके अलावा Digital लेनदेन पर लगने वाला शुल्क कम हो जाएगा. Digital Rupee किसी

करेंसी फ्रॉड (Currency Fraud) से बचने में अधिक सक्षम होगा क्योंकि इसकी हर यूनिट यूनिक होगी जैसा

फिएट करेंसी या Paper Money के साथ होता है. इसे आप Digital Payment की ही तरह कोई भुगतान करने

या स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. Reserve Bank Of India- RBI ने बताया है कि इससे मौद्रिक

और वित्तीय नीतियों (Monetary And Financial Policies) के क्रियान्वयन में भी आसानी होगी।

इसके आने से कैश पर लोगों की निर्भरता (People’s Dependence On Cash) और कम हो जाएगी।

कैसे है ये Digital Currency से अलग?

बताते चलें की Digital Currency एक जगह से दूसरी जगह पर Transfer होने के लिए बैंकों के सिस्टम से

होकर गुजरती है. Digital Rupee निर्बाध रूप से भुगतान करने से प्राप्त करने वाले के पास जाएगा. Central

Bank Digital Currency- CBDC केंद्रीय बैंक की जिम्मेदारी है किसी Commercial Babk की नहीं.

इसका सबसे जबरदस्त फीचर है कि आपके पास अगर Bank Account नहीं है तब भी इससे Digital Rupee

ट्रांसफर हो पाएगा जबकि Digital Currency के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.