सोमवार, मई 13, 2024
होमIndiaFree Wi-Fi Railway Station : रेलवे स्टेशन पर जमकर...

Free Wi-Fi Railway Station : रेलवे स्टेशन पर जमकर चलाएं फ्री वाई-फाई, यहां जानें कनेक्ट करने का सबसे आसान तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Wi-Fi Railway Station : Digital क्रान्ति का दौर है और अधिकतर लोग अपने Payments Transactions, जरूरी Bills Payment,

इसके अलावा Ticket Booking समेत बहुत सारे कामों को Smartphone पर ही निपटा लेते हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध:

आपको बता दें की देश में अधिकतर Railway Stations पर Wi-Fi Internet की सुविधा उपलब्ध है।

देशभर के करीब 6100 रेलवे स्टेशन पर यात्री Free High-Speed ​​Wi-Fi को Access कर सकते हैं।

उत्तरपूर्व भारत से लेकर कश्मीर घाटी(Northeast India to Kashmir Valley) तक हर जगह Railway Station पर Free Internet Use किया जा सकता है।

30 मिनट के लिए एक्सेस कर सकते है Free Wi-fi:

गौर करने वाली बात है कि यूजर्स शुरुआत के 30 मिनट के लिए Free Wi-fi को 1Mbps की Speed पर एक्सेस कर सकते हैं। यह Limit हर एक दिन के लिए है।

इस Limit के खत्म होने के बाद High-speed Internet के लिए यूजर को थोड़े से पैसे देने होते हैं।

देशभर के Railway Stations पर रेलवे की मिनी रत्न कंपनी RailTel ही वाई-फाई कनेक्टिविटी को RailWire

नाम से उपलब्ध कराती है। Railtel एक रिटेल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर(Broadband Provider) है।

यहां जाने रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई को फोन से कनेक्ट करने का तरीका:

◆ सबसे पहले जिस Railway Station पर आप मौजूद हैं, वहां Wi-Fi network को Scan करना होगा।

◆ अब आपको दिख रहे नेटवर्क(Network) में से RailWire चुनना होगा।

◆ जब आप Railwire को Select करेंगे को Browser आपको Railwire Portal पर Redirect कर देगा और आपसे Mobile No. पूछा जाएगा।

◆ इसके बाद आपके द्वारा दिए गए Mobile No. पर एक वन-टाइन पासवर्ड यानि OTP आएगा।

◆ Railwire Wifi नेटवर्क से Connect होने के बाद आप 30 मिनट तक Internet चला पाएंगे।

◆ यह वाई-फाई इंटरनेट 1Mbps की Speed Offer करता है और पहले 30 मिनट तक पूरी तरह Free है।

◆ 30 मिनट बाद भी अगल आप High Speed पर Wi-Fi Usage करना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे देकर एक और Plan चुनना होगा।

◆ RailWire द्वरा Offer किए जाने वाले इन Plan की कीमत 10 रुपये से शुरू होती है।

◆ इस प्लान में 34Mbps की Speed से 5GB इंटरनेट डेटा मिलता है।

◆ बता दें कि Wi-Fi Plan की Payment के लिए आपको Netbanking, Wallet, Credit Card और UPI का विकल्प मिलता है।

◆ आप अपनी सुविधा के मुताबिक(As Per Convenience) कोई भी Payment मोड चुन सकतै हैं।

ध्यान देने वाली बात है कि इस Free Wi-Fi Service को सिर्फ Railway Station पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

वहीं ट्रेन में सफर के दौरान रेलवायर इंटरनेट(Railwire Internet) काम नहीं करता है।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
होमIndiaFree Wi-Fi Railway Station : रेलवे स्टेशन पर जमकर चलाएं फ्री वाई-फाई,...

Free Wi-Fi Railway Station : रेलवे स्टेशन पर जमकर चलाएं फ्री वाई-फाई, यहां जानें कनेक्ट करने का सबसे आसान तरीका

Free Wi-Fi Railway Station : Digital क्रान्ति का दौर है और अधिकतर लोग अपने Payments Transactions, जरूरी Bills Payment,

इसके अलावा Ticket Booking समेत बहुत सारे कामों को Smartphone पर ही निपटा लेते हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध:

आपको बता दें की देश में अधिकतर Railway Stations पर Wi-Fi Internet की सुविधा उपलब्ध है।

देशभर के करीब 6100 रेलवे स्टेशन पर यात्री Free High-Speed ​​Wi-Fi को Access कर सकते हैं।

उत्तरपूर्व भारत से लेकर कश्मीर घाटी(Northeast India to Kashmir Valley) तक हर जगह Railway Station पर Free Internet Use किया जा सकता है।

30 मिनट के लिए एक्सेस कर सकते है Free Wi-fi:

गौर करने वाली बात है कि यूजर्स शुरुआत के 30 मिनट के लिए Free Wi-fi को 1Mbps की Speed पर एक्सेस कर सकते हैं। यह Limit हर एक दिन के लिए है।

इस Limit के खत्म होने के बाद High-speed Internet के लिए यूजर को थोड़े से पैसे देने होते हैं।

देशभर के Railway Stations पर रेलवे की मिनी रत्न कंपनी RailTel ही वाई-फाई कनेक्टिविटी को RailWire

नाम से उपलब्ध कराती है। Railtel एक रिटेल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर(Broadband Provider) है।

यहां जाने रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई को फोन से कनेक्ट करने का तरीका:

◆ सबसे पहले जिस Railway Station पर आप मौजूद हैं, वहां Wi-Fi network को Scan करना होगा।

◆ अब आपको दिख रहे नेटवर्क(Network) में से RailWire चुनना होगा।

◆ जब आप Railwire को Select करेंगे को Browser आपको Railwire Portal पर Redirect कर देगा और आपसे Mobile No. पूछा जाएगा।

◆ इसके बाद आपके द्वारा दिए गए Mobile No. पर एक वन-टाइन पासवर्ड यानि OTP आएगा।

◆ Railwire Wifi नेटवर्क से Connect होने के बाद आप 30 मिनट तक Internet चला पाएंगे।

◆ यह वाई-फाई इंटरनेट 1Mbps की Speed Offer करता है और पहले 30 मिनट तक पूरी तरह Free है।

◆ 30 मिनट बाद भी अगल आप High Speed पर Wi-Fi Usage करना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे देकर एक और Plan चुनना होगा।

◆ RailWire द्वरा Offer किए जाने वाले इन Plan की कीमत 10 रुपये से शुरू होती है।

◆ इस प्लान में 34Mbps की Speed से 5GB इंटरनेट डेटा मिलता है।

◆ बता दें कि Wi-Fi Plan की Payment के लिए आपको Netbanking, Wallet, Credit Card और UPI का विकल्प मिलता है।

◆ आप अपनी सुविधा के मुताबिक(As Per Convenience) कोई भी Payment मोड चुन सकतै हैं।

ध्यान देने वाली बात है कि इस Free Wi-Fi Service को सिर्फ Railway Station पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

वहीं ट्रेन में सफर के दौरान रेलवायर इंटरनेट(Railwire Internet) काम नहीं करता है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -