Best Career Options In India : हर कोई अपने Career में एक खास मुकाम हासिल (Achieve Milestone) करना चाहता है. इसके लिए कुछ लोग विदेश चले जाते हैं, कुछ Career Switch कर लेते हैं तो कुछ नई नौकरी (New Naukri)
की तलाश में जुट जाते हैं. बताते चलें की भारत में कई ऐसे क्षेत्रों में नौकरी के बेहतरीन अवसर उपलब्ध (Best Opportunities Available) हैं, जिनमें आप लाखों की कमाई कर सकते हैं (Best Career Options In India).
कम कमाई में गुजर-बसर करना आसान नहीं:
बता दें की बढ़ती महंगाई (Rising Inflation) को देखते हुए अपनी कमाई में गुजर-बसर (Earn A Living) करना आसान नहीं होता है. ज्यादातर लोगों के पास कमाई के लिए उनकी Salary ही एकमात्र जरिया होती है. जानिए कुछ ऐसे क्षेत्र, जिनमें
बेहतर सैलरी के ज्यादा अवसर मिलते हैं (Best Career Options). आपको बताते चलें की इन Career Options में ग्रोथ भी अन्य के मुकाबले अच्छी होती है। (Top Paying Jobs In India).
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
हमेशा Demand में रहते हैं IT प्रोफेशनल:
बता दें इन दिनों IT Professional की Demand हर क्षेत्र में है (IT Jobs). सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से लेकर IT Service Provider तक, इस क्षेत्र में बेशुमार संभावनाएं हैं. यहां Data Engineer, Cloud Engineer, Data Architect, System
Security जैसे कई क्षेत्रों में जॉब (Naukri) कर सकते हैं. बताते चलें की इसके लिए Engineering Or Computer Science Background होना जरूरी है. इनकी सालाना सैलरी 7 लाख से 50 लाख रुपये तक हो सकती है।
Merchant Navy में हैं ग्रोथ के खूब मौके:
आपको बता दें की Merchant Navy जॉइन करके Career को बेहतर दिशा दी जा सकती है। इस क्षेत्र में Experience बढ़ने के साथ सैलरी बढ़ती जाती है. इस फील्ड में करियर (Best Career) को बनाने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स
विषयों (Physics, Chemistry and Maths Subjects) के साथ 12वीं पास (12th Board Pass) होना जरूरी है। इस Merchant Navy में सैलरी 30 हजार रुपये से 8 लाख रुपये महीने तक हो सकती है।
Consultancy में सुनहरा है भविष्य:
बता दें की Management Consultant को बिजनेस कोच या Business Consultant भी कहा जाता है। इस फील्ड (Business Consultant) में करियर बनाने के लिए Master of Business Administration- MBA करना अनिवार्य
है. कुछ मामलों में अपने अनुभव यानि Experience के आधार पर भी इस पोस्ट तक पहुंचा जा सकता है। आपको बता दें की इनकी Salary 50 हजार रुपये महीने से लेकर चार लाख रुपये महीने तक हो सकती है।
Aviation Service से Career को दें उड़ान:
आपको दें Aviation Service में शुरू से ही अच्छी सैलरी पर Naukri मिलती है. इस काम में Working Hours नहीं होते हैं लेकिन International Flight के अच्छे अनुभव (Good Experience) जरूर मिलते हैं. इस Career में इनवेस्टमेंट भी
अच्छा-खासा है. Commercial Pilot बनने और Licence पाने के लिए 45 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही कम से कम 200 घंटे का Flying Experience भी जरूरी है। इसके लिए Minimum Qualification साइंस
(मैथ्स) विषयों से 12वीं यानि इंटर पास है और इसके लिए हाइट 152 CM होनी चाहिए. इनकी Salary तीन लाख से आठ लाख रुपये महीने तक हो सकती है. Flight Steward या Air Hostess के तौर पर भी करियर बना सकते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |