Saturday, July 27, 2024
HomeBusinessBihar Petrol Diesel Price Today 30 March 2024 :...

Bihar Petrol Diesel Price Today 30 March 2024 : बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, देखें अपने शहर का ताजा रेट

Bihar Petrol Diesel Price 30 March 2024 : बिहार में आज (शनिवार) को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.17 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 106.01 रुपये प्रति लीटर है. आइए जानते हैं राज्य के अलग-अलग जिलों में क्या है पेट्रोल का रेट.

Bihar Petrol Diesel Price Today 30 March 2024 : बिहार में आज 30 मार्च 2024 दिन शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत (Today Petrol Diesel Price) जारी कर दी गई है. यहां पेट्रोल की कीमत में 43 पैसे और डीजल की कीमत में 40 पैसे की कमी आई है. इसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 107.17 रुपये और डीजल की कीमत 93.89 रुपये है.

अगर बात राजधानी पटना की करें तो यहां आज पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे और डीजल की कीमत में 33 पैसे की गिरावट आई है,. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये और डीजल का दाम 92.04 रुपये है.

आज क्या है तेल की कीमत?

शहर का नामपेट्रोल का दामडीजल का दाम
समस्तीपुर₹105.42/-₹92.25/-
किशनगंज₹107.30/-₹94.00/-
मधुबनी₹106.61/-₹93.36/-
भोजपुर₹105.83/-₹92.66/-
सिवान₹106.40/-₹93.18/-
गया₹106.25/-₹93.05/-
दरभंगा₹105.99/-₹92.78/-
मुजफ्फरपुर₹106.01/-₹92.80/-
भागलपुर₹106.02/-₹92.81/-
पूर्णिया₹106.72/-₹93.46/-
वैशाली₹105.25/-₹92.11/-
औरंगाबाद₹106.97/-₹93.72/-
बांका₹105.94/-₹92.74/-

कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर

अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गई है. शुक्रवार को क्रूड 83.12 और ब्रेंट क्रूड 86.97 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बंद हुआ. क्रूड में यह तेजी Petrol Diesel Price पर असर डाल सकती है. आज सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने Today Petrol Diesel Price जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें : Business Idea: घर से शुरू करें जैम, जेली और मुरब्बे का बिजनेस ! होगी लाखों की आमदनी

इसके अलावा सभी राज्यों में तेल की कीमतों की जानकारी पाने के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट पर रोजाना रेट अपडेट करती हैं. आप तेल कंपनियों IOCL, HPCL और BPCL की वेबसाइट पर भी तेल के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

ऐसे पता करें तेल का दाम

आपको बता दें राज्य में जारी Petrol Diesel Price की जानकारी एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए इस दिए गए नंबर 9224992294 पर एक मैसेज भेजना होगा. जिसके बाद आपके जिले में जारी तेल की कीमतों की जानकारी तुरंत मोबाइल पर SMS के जरिए दी जाएगी.

इसके अलावा सभी राज्यों में तेल की कीमतों की जानकारी पाने के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट पर रोजाना रेट अपडेट करती हैं. आप तेल कंपनियों IOCL, HPCL और BPCL की वेबसाइट पर भी तेल के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Business Idea : खेती के लिए नहीं रहना पड़ेगा मिट्टी पानी पर निर्भर, वर्टिकल फार्मिंग से होगी छप्पर फाड़ कमाई

सरांश

तेज गति से दौड़ रही आपकी जिन्दगी मे अनचारा ब्रेक ना लगे इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में ना केवल Bihar Petrol Diesel Price Today के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से SMS की मदद से Bihar Petrol Diesel Price Today चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की ताकि आप आसानी से इस प्रोसेस का लाभ प्राप्त कर सकें और

आर्टिकल के अन्त मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessBihar Petrol Diesel Price Today 30 March 2024 : बिहार में पेट्रोल-डीजल...

Bihar Petrol Diesel Price Today 30 March 2024 : बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, देखें अपने शहर का ताजा रेट

Bihar Petrol Diesel Price 30 March 2024 : बिहार में आज (शनिवार) को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.17 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 106.01 रुपये प्रति लीटर है. आइए जानते हैं राज्य के अलग-अलग जिलों में क्या है पेट्रोल का रेट.

Bihar Petrol Diesel Price Today 30 March 2024 : बिहार में आज 30 मार्च 2024 दिन शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत (Today Petrol Diesel Price) जारी कर दी गई है. यहां पेट्रोल की कीमत में 43 पैसे और डीजल की कीमत में 40 पैसे की कमी आई है. इसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 107.17 रुपये और डीजल की कीमत 93.89 रुपये है.

अगर बात राजधानी पटना की करें तो यहां आज पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे और डीजल की कीमत में 33 पैसे की गिरावट आई है,. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये और डीजल का दाम 92.04 रुपये है.

आज क्या है तेल की कीमत?

शहर का नामपेट्रोल का दामडीजल का दाम
समस्तीपुर₹105.42/-₹92.25/-
किशनगंज₹107.30/-₹94.00/-
मधुबनी₹106.61/-₹93.36/-
भोजपुर₹105.83/-₹92.66/-
सिवान₹106.40/-₹93.18/-
गया₹106.25/-₹93.05/-
दरभंगा₹105.99/-₹92.78/-
मुजफ्फरपुर₹106.01/-₹92.80/-
भागलपुर₹106.02/-₹92.81/-
पूर्णिया₹106.72/-₹93.46/-
वैशाली₹105.25/-₹92.11/-
औरंगाबाद₹106.97/-₹93.72/-
बांका₹105.94/-₹92.74/-

कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर

अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गई है. शुक्रवार को क्रूड 83.12 और ब्रेंट क्रूड 86.97 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बंद हुआ. क्रूड में यह तेजी Petrol Diesel Price पर असर डाल सकती है. आज सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने Today Petrol Diesel Price जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें : Business Idea: घर से शुरू करें जैम, जेली और मुरब्बे का बिजनेस ! होगी लाखों की आमदनी

इसके अलावा सभी राज्यों में तेल की कीमतों की जानकारी पाने के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट पर रोजाना रेट अपडेट करती हैं. आप तेल कंपनियों IOCL, HPCL और BPCL की वेबसाइट पर भी तेल के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

ऐसे पता करें तेल का दाम

आपको बता दें राज्य में जारी Petrol Diesel Price की जानकारी एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए इस दिए गए नंबर 9224992294 पर एक मैसेज भेजना होगा. जिसके बाद आपके जिले में जारी तेल की कीमतों की जानकारी तुरंत मोबाइल पर SMS के जरिए दी जाएगी.

इसके अलावा सभी राज्यों में तेल की कीमतों की जानकारी पाने के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट पर रोजाना रेट अपडेट करती हैं. आप तेल कंपनियों IOCL, HPCL और BPCL की वेबसाइट पर भी तेल के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Business Idea : खेती के लिए नहीं रहना पड़ेगा मिट्टी पानी पर निर्भर, वर्टिकल फार्मिंग से होगी छप्पर फाड़ कमाई

सरांश

तेज गति से दौड़ रही आपकी जिन्दगी मे अनचारा ब्रेक ना लगे इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में ना केवल Bihar Petrol Diesel Price Today के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से SMS की मदद से Bihar Petrol Diesel Price Today चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की ताकि आप आसानी से इस प्रोसेस का लाभ प्राप्त कर सकें और

आर्टिकल के अन्त मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -