पटना: BSEB ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इंटर में “Spot Admission” की तिथि बढ़ा दी है।
जो भी छात्र अबतक एडमिशन नहीं ले सके हैं, वे अब 4 से 5 दिसंबर तक “Spot Admission” करा सकते हैं।
इसमें जो छात्र इंटर में “Spot Admission” लेना चाहते हैं, और जहां सीट खाली है, वहां के प्राचार्य से मिलकर अनुरोध करेंगे।
इसके बाद संबंधित प्राचार्य रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन ले सकेंगे।
प्रत्येक दिन एडमिशन के बाद प्राचार्य कॉलेज पोर्टल पर एडमिशन लेने वाले छात्रों की सूची अपडेट करेंगे तथा इस अवधि में सभी नामांकित विद्यार्थियों का अपडेशन 7 दिसंबर तक संस्थान के पोर्टल पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
एडमिशन के दौरान COVID-19 के गाइडलाइन को Follow करना आवश्यक है।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |