Muzaffarpur: स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” जारी होने के बाद कई छात्रों ने मनपसंद कॉलेज न मिलने की शिकायत विश्वविद्यालय के अधिकारियों से की है।
UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया की स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” जारी होने के बाद कई छात्रों ने कॉलेज बदलने की मांग की है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें
उन्होंने बताया की स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” इंटर के अंक के आधार पर तैयार किया गया हैं, इसलिए छात्रों को कॉलेज बदलने का मौका नहीं दिया जाएगा।
साथ ही स्नातक में एडमिशन “First Merit List” के आधार पर जो छात्र-छात्राएं चयनित कॉलेज में नामांकन नहीं लेंगे तो,
कॉलेज की ओर से रिपोर्ट मिलने पर विश्वविद्यालय उस सीट को खाली मान कर।
इसके बाद उसी सीट पर विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक में एडमिशन के लिए “Second Merit List” जारी की जाएगी।
ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं को “First Merit List” के आधार पर जिन कॉलेज का चयन किया गया है उन्हें उसी कॉलेज में एडमिशन कराना होगा।
आपको बता दें कि स्नातक में एडमिशन “First Merit List” के आधार पर 15 नवंबर तक होना है।
हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव मतगणना और दीपावली के कारण इसमें व्यवधान आएगा। ऐसे में एडमिशन की तिथि बढ़ाई भी जा सकती है।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें