Tuesday, June 6, 2023

BLIS कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा इस डेट को, यहां देखें परीक्षा केंद्र

SHARE

मुजफ्फरपुर: Bihar University में BLIS कोर्स में एडमिशन के लिए “Entrance Exam” 9 नवंबर को आयोजित होगी।

वहीं, परीक्षा केंद्र BRABU के “Examination Hall” को बनाया गया है और परीक्षा सुबह 11:00 AM से दोपहर 12:30 PM बजे तक होगी।

इस डेढ़ घंटे की “Entrance Exam” में 100 अंक के प्रश्न पूछें जायेंगे।

BLIS कोर्स में 85 सीटों पर एडमिशन के लिए “Entrance Exam” में 430 छात्र शामिल होगें।

आपको बता दें की छात्रों को “Entrance Exam” में शामिल होने के लिए “Mask” एवं “Sanitizer” लेकर जाना अनिवार्य है।

“Examination Hall” में मोबाइल लेकर जाने पर रोक रहेगी।

वहीं, इस BLIS “Entrance Exam” का रिजल्ट 10 दिन में जारी होगी।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY