Tuesday, June 6, 2023

स्नातक पार्ट- थ्री का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर से बढ़ी, यहां से करें आवेदन

SHARE

Muzaffarpur: बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा 2020 के लिए “Online Examination Form” भरने की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी हैं।

अब छात्र-छात्राएं स्नातक पार्ट- थ्री का “Online Examination Form” विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 30 अक्टूबर तक भर सकते हैं।

बता दें की इससे पहले स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा 2020 के लिए “Online Examination Form” भरने की अंतिम 20 अक्टूबर तक निर्धारित थी।

इसके संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।

विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को कहा गया हैं कि पूर्व के निर्गत पत्र पत्रांक C/1491 दिनांक 12.10. 2020 के अनुसार परीक्षा प्रपत्र भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

स्नातक पार्ट- थ्री का “Online Examination Form” भरने के लिए छात्र-छात्राएं निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:

👉 सबसे पहले “BRABU, Muzaffarpur” की वेबसाइट पर जाएं।

यह भी पढ़े :  Bihar Free कोचिंग में शामिल होने के लिए जारी हुई आवेदन तिथि, जानें कैसे होगा सलेक्शन

👉 Student Menu में “T.D.C. Part- 3 Examination Form Fill Up” पर क्लिक करें।

👉 उसके बाद नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रौल नंबर, मोबाइल नंबर, एवं इमेल आईडी डालकर “Registration कर लें।

👉 उसके बाद ईमेल आईडी पर “Login” के लिए “User Id” एवं “Password” प्राप्त होगी।

👉 उसके बाद उस “User-Id” एवं “Password” डालकर Login करें।

👉 उसके बाद इसमें मांगी गयी सभी जानकारियां को सही-सही भर दें।

👉 उसके बाद “Final Submit” कर दे।

👉 उसके बाद “परीक्षा फॉर्म” की 2 छाया प्रति “Print Out” कर अपने पास सुरक्षित रखें।

“Online Examination Form” भरने के उपरान्त उसकी “Hard Copy” सभी आवश्यक कागजातों के साथ महाविद्यालय (लेखा विभाग) के काउन्टर पर जमा कर दें।

UG Part- 3 Online Examination Form Fill Up:- Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY