मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” भरने की तिथि आज रात 12 बजे समाप्त हो जायेगी।
वैसे छात्र जो किसी कारणवश अब तक “Online Examination Form” भर नहीं पायें हैं, वे आज रात 12 बजे तक भर सकते है।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की अब तक जो भी छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट “Online Examination Form” नहीं भर पाये हैं वे आज तक भर सकते हैं। अब तिथि आगे नहीं बढ़ायी जायेगी।
बताया की विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को बिहार विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण परीक्षा तिथि एवं परीक्षा केंद्र का निर्धारण करने में समस्या आ रही हैं।
परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त होने के बाद “Admit Card” तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।
स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा हर हाल में नवंबर में आयोजित होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद परीक्षा तिथि एवं परीक्षा केंद्र तय की जायेगी।
आपको बता दें की स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा में शामिल होने के लिए 65 हजार छात्र-छात्राओं ने “Online Examination Form” भरा है।
Fill Up UG Part- 3 Examination Form : Click Here