मुजफ्फरपुर: BRABU में पीजी में बाकी बची सीटों में दाखिले को लेकर “Admission Committee” की बैठक आगे टाल दी गई हैं।
पहले यह बैठक बुधवार को होने वाली थी, उसके बाद गुरुवार को होने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इस बैठक को भी 10 नवंबर तक टाल दी गयी हैं।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
आपको बता दें की “Admission Committee” की बैठक के बाद सभी P.G. विभागों एवं कॉलेजों में पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
इसको लेकर BRABU के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने पीजी में एडमिशन को लेकर 3 सदस्यीय कमेटी का गठन की हैं।
इसके अध्यक्ष BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह हैं।
सूत्रों ने बताया कि बैठक के बाद “4th Merit List” जारी की जायेगी।
पीजी नामांकन के लिए कई कॉलेजों एवं विभागों में सीटें खाली रह गयी हैं।
UMIS के कार्डिनेटर प्रो. ललन कुमार झा ने बताया की Commerce, Psychology, Zoology व Physics में सीटें नहीं हैं, जबकि दूसरे विभागों में सीटेंं खाली है।
उन्होंने बताया की Philosophy में 128 सीटों पर सिर्फ 4 दाखिले हुए हैं।
Sanskrit, Persian, Urdu व Poltical Science में सीटें खाली रह गयी हैं। वहीं इसके अलावे कुछ कॉलेजों में History में भी सीटें खाली हैं।