मुजफ्फरपुर: Bihar University ने स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” भरने की तिथि जारी कर दी है।
स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू का परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक भरा जाएगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” भरने की तिथि जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया की पिछले 8 महीने से COVID-19 के बढ़ते संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारण लंबित परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पा रहा था।
लेकिन अब विभिन्न लंबित परीक्षाओं का आयोजन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
बता दें कि अभीतक की मिली जानकारी के अनुसार पार्ट 2nd का एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा, BRABU Part 2nd Admit Card जारी होते ही Near News के फेसबुक पेज और व्हाट्सएप्प ग्रुप में Part 2nd का Admit Card Download Link डाल दिया जाएगा. खबरों से अपडेट रहने के लिए फेसबुक पर Near News सर्च कर पेज को लाइक कर लीजिए अथवा यहां क्लिक करें
आवश्यक निर्देश:-
वैसे छात्र/छात्राएँ जो स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा उत्तीर्ण हैं एवं स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा में प्रोमोटेड हैं वें भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
स्नातक पार्ट- टू एवं स्नातक पार्ट- वन परीक्षा 2019 के डाउनलोड अंक-पत्र मूल अंक-पत्र जारी होने तक मान्य होंगे।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here