Muzaffarpur: Bihar University ने स्नातक पार्ट – थ्री कि परीक्षा के लिए “Online Examination Form” भरने की तिथि 27 नवंबर तक बढ़ा दी हैं।
वहीं, छात्र-छात्राएं अब “Online Examination Form” एवं “Hard Copy” कॉलेज में 26 से 27 नवंबर तक ₹200/- विलंब शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को कहा गया हैं कि पूर्व के निर्गत पत्र पत्रांक C/1491 दिनांक 12.10.2020 के अनुसार परीक्षा प्रपत्र भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
छात्रों द्वारा जमा की गयी “Online Examination Form” एवं “Hard Copy” को अच्छी तरह से जांच कर विश्वविद्यालय के एडमिट कार्ड शाखा में 28 नवंबर तक अनिवार्य रुप से जमा कर दें।
बता दें कि बिहार यूनिवर्सिटी ने वैसे छात्रों को स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम मौका दिया है जो किन्ही कारण वश अभीतक स्नातक पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म नही भर सकें थे।
स्नातक पार्ट- थ्री का “Online Examination Form” भरने के लिए छात्राएं निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:
1. सबसे पहले “BRABU, Muzaffarpur” की वेबसाइट पर जायें। Click Here
2. Student Menu में “T.D.C. Part- 3 Examination Form Fill Up” पर क्लिक करें।
3. उसके बाद नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रौल नंबर, मोबाइल नंबर, एवं इमेल आईडी डालकर “Registration कर लें।
4. उसके बाद ईमेल आईडी पर “Login” के लिए “User Id” एवं “Password” प्राप्त होगी।
5.उसके बाद उस “User-Id” एवं “Password” डालकर Login करें।
6. उसके बाद इसमें मांगी गयी सभी जानकारियां को सही-सही भर दें।
7. उसके बाद “Final Submit” कर दे।
8. उसके बाद “परीक्षा फॉर्म” की 2 छाया प्रति “Print Out” कर अपने पास सुरक्षित रखें।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
Sarkari Yojana + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here