Bihar University के कई कॉलेजों में सेल्फ फाइनेंस के अंतर्गत चलने वाले कई विषयों में Admission के लिए पोर्टल पर नाम नहीं होगा।
BRABU द्वारा तय किया गया है कि सरकार की ओर से जिन विषयों की मंजूरी दी गई हुई है उन्हीं विषयों में एडमिशन लेने के लिए पोर्टल को खोला जाएगा।
21 जुलाई से शुरू होने वाले Admission प्रक्रिया में स्नातक स्तर के सामान्य सेल्फ फाइनेंस को शामिल नहीं किया जाएगा।
यूएमआईएस कोआर्डिनेटर डॉ. ललन झा द्वारा बताया गया कि सेल्फ फाइनेंस के अंतर्गत चलने वाले विषयों को अभी पोर्टल पर नहीं डाला जाएगा।
यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एंड इनफॉर्मेशन सिस्टम ने BRABU से पूछा था कि सेल्फ Finance वाले विषय को सरकार के तरफ से मंजूरी है या नहीं।
क्योंकि अगर इन विषयों से छात्रा स्नातक पास करती है तो उन्हें सरकार के ओर से मिलने वाली कन्या उत्थान योजना की राशि को किस आधार पर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि इस बार स्नातक में एडमिशन के साथ-साथ छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी होगा। कई बार रजिस्ट्रेशन नंबर गलत होने या कभी नाम में गड़बड़ी होने के कारण छात्रों का रिजल्ट फंस जाता है।
इसीलिए इस बार छात्र-छात्राओं के Online Apply के समय ही दिए जाने वाले जानकारी के आधार पर ही छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
Earn Money: फ्री में इस तरीके से earn करें 550 रुपये
एडमिशन कमेटी की बैठक अगले सप्ताह की शुरुआत में होनी है
अगले सप्ताह के शुरुआत में ही BRABU में स्नातक व पीजी ADMISSION को लेकर Admission कमेटी की बैठक होना है।
इसमें कई बातों पर चर्चा होगी साथ ही साथ पोर्टल के खुलने के बाद के प्रोसेस और Online Admission के प्रक्रिया के लिए भी कुछ निर्णय लिया जा सकता हैं।
📲 व्हाट्सप्प ग्रुप के लिए : यहाँ क्लिक करें। ✔
📲 फेसबुक ग्रुप के लिए : यहाँ क्लिक करें। ✔
BRABU : 21 जुलाई से करें स्नातक में एडमिशन के लिए आवेदन, ये डॉक्यूमेंट है जरूरी