BRA Bihar University Muzaffarpur : BRABU में डेढ़ वर्ष में भी P.Hd. Course Work पूरा नहीं हो पाया है।
सभी कोर्स लंबे समय से बेपटरी:
BRABU में ना केवल स्नातक(UG), P.G. बल्कि लगभग सभी कोर्स की व्यवस्था लंबे समय से पटरी पर नहीं आ सकी है।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
वहीं अन्य कोर्स के साथ P.Hd. में भी छात्रों का मामला लटका हुआ है।
यहां जाने UGC की गाइडलाइन:
UGC की गाइडलाइन के अनुसार P.Hd. Course Work छः महीने का होता है लेकिन BRABU में डेढ़ साल में भी P.Hd. Course Work समाप्त नहीं हो पाया है।
वहीं P.Hd. Course Work रिजल्ट के लिए छात्र इंतजार कर रहे हैं।
छात्रों ने यह बताया:
छात्रों ने बताया कि UGC के तय समय के 3 गुना अधिक समय लेने के बाद भी BRABU छात्रों को लटका कर ही रखा है।
तीन साल में P.Hd. की डिग्री(Degree) मिल जाती है, लेकिन यहां डेढ़ साल में P.Hd. Course Work भी पूरा नहीं होता है।
2019 दिसंबर में हुई पीआरटी की परीक्षा:
छात्रों ने बताया कि दिसंबर 2019 में पीआरटी(PRT) की परीक्षा हुई जिसका रिजल्ट जनवरी 2020 में आया।
उसके बाद P.Hd. Course Work शुरू हुआ। इसकी परीक्षा अप्रैल 2021 के प्रथम सप्ताह(First Week) में समाप्त हुई थी।