Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessमहंगाई की मार से बचने के लिए बच्चों के नाम यहां जमा...

महंगाई की मार से बचने के लिए बच्चों के नाम यहां जमा करें 5000 रुपये, एडल्ट होते ही मिलेंगे 30 लाख, जानिए कैसे?

Investment Planning : वर्तमान समय में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई (Education) काफी महंगी हो गई हैं. आने वाले समय में यह और भी ज्यादा महंगी हो जाएगी.

खासतौर पर गार्जियन के लिए हायर एजुकेशन का खर्चा उठा पाना मुश्किल होता जा रहा हैं, इसके लिए गार्जियन को मोटी रकम खर्च करना पड़ रहा हैं.

इसे ध्यान में रखते हुए कई पैरेंट्स Savings Accounts में Invest करते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए Investment Planning कर रहे हैं

तो चाइल्ड म्यूचुअल फंड (Child Mutual fund) बेहतर विकल्प हो सकता हैं. यहां आप कम Invest करके मोटी रकम पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

बच्चों के लिए खास म्यूचुअल फंड

आपको बता दें कि बच्चों के लिए कई तरह फंड हाउस हैं. जो खासकर Mutual Fund ऑफर करते हैं. इनमें SBI, HDFC, एक्सिस Bank, ICICI प्रूडेंशियल, UTI और TATA जैसे Fund’s के Children Plan मौजूद हैं.

इनमें पिछले 15 से 20 सालों में 12 से 15% सालाना के हिसाब से शानदार रिटर्न दिया हैं. पेरेंट्स दूसरे Mutual Funds में भी Invest कर बेहतर Return हासिल कर सकते हैं.

अगर आप अपने बच्चों के नाम से Systematic Investment Plan (SIP) कर रहे हैं तो बस ये ध्यान रखें कि Investment करने का लक्ष्य कम से 15 साल का रहे.

HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड

HDFC Children Gift Fund 2 मार्च, 2001 को Launch हुआ था. Launching के बाद से Return 16.12 फीसदी तक रहा.

इसमें 5000 रुपए मंथली Systematic Investment Plan (SIP) की 15 साल में वैल्यू 30 लाख रुपये होगी.

ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड

ICICI Prudential Child Care Fund की लॉन्चिंग 31 अगस्त 2001 को हुई. Launching के बाद से से 15.48 फीसदी Return दिया है.

इसमें 5000 रुपए मंथली Systematic Investment Plan (SIP) की 15 साल में वैल्यू 24 लाख रुपए हो जाती है.

SBI मैग्नम चिल्ड्रेंस बेनेफिट फंड

SBI Magnum Children’s Benefit Fund की लॉन्चिंग 21 फरवरी, 2002 को हुई. Launching के बाद से इसमें Return 10.36 फीसदी मिला है.

इस फंड में 5000 रुपए मंथली Systematic Investment Plan (SIP) की 15 साल में वैल्यू 20 लाख रुपये होती है.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.