मुजफ्फरपुर: Bihar University में P.G. में एडमिशन के लिए “4th Merit List” जारी करने में देरी हो सकती है।
P.G. में एडमिशन को लेकर बनायी गयी तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को अब तक नहीं सौंपी है।
आपको बता दें की “P.G. 3rd Merit List” के आधार पर एडमिशन हो जाने के बाद BRABU ने खाली सीटों पर “Spot Admission” केे लिए निर्देश जारी किया था।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
उसके बाद P.G. में “Spot Admission” को लेकर छात्रों ने लगातार दो दिन तक विश्वविद्यालय के P.G. विभाग में पहुंच कर जमकर हंगामा किया।
इसके बाद BRABU के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने P.G. में “Spot Admission” पर रोक लगा दी।
उसके बाद BRABU की ओर से बची हुई सीटों पर एडमिशन को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।
लेकिन, अब तक तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट BRABU को नहीं सौंपी हैं की बची हुई सीटों पर एडमिशन किस प्रकार लिया जाए।
वहीं, अब तक P.G. में एडमिशन लेने वाले छात्रों की कक्षाएं 5 नवंबर से “Online” शुरू होगी।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें