Sunday, May 28, 2023

विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

SHARE

Bihar University ने MCA, MBA और Vocational Course सहित विभिन्न परीक्षाओं के “Online Examination Form” भरने की तिथि घोषित कर दी है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राएं 12 से 22 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

वहीं, 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

उन्होंने बताया की छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर “Online Examination Form” भरेंगे। और भरे हुए परीक्षा फॉर्म को “Print Out” उसे फीस के साथ संबंधित विभाग और कॉलेज में जमा करेंगे।

वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से सभी प्राचार्य और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे ऑनलाइन भर गये परीक्षा फॉर्म को अच्छी तरह से जांच कर लें।

इसके अलावा “Internal” और “Pratical” के नंबर को भी परीक्षा विभाग(Examination Department) में जमा करा दें।

यह भी पढ़े :  BRABU LAW Admission : लॉ कॉलेजों में नामांकन के लिए अगले महीने होगी प्रवेश परीक्षा, इस दिन से भरा जाएगा फॉर्म, जाने पूरी डिटेल्स

बताया की BBA, BCA और MCA छठे सेमेस्टर के छात्रों के परीक्षा फॉर्म “Undertaking” के साथ स्वीकार किये जायेंगे।

छात्रों को यह लिखकर देना होगा कि उनका रिजल्ट तभी जारी होगा, जब उनका पांचवां सेमेस्टर क्लीयर हो जायेगा।

यहां देखें इन कोर्स के भरे जायेंगे ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म

1.एमसीए सेकेंड और थर्ड सेमेस्टर सत्र
2019-22
2.एमसीए सेकेंड और थर्ड सेमेस्टर सत्र
2018-21
3.एमसीए थर्ड, फोर्थ और फिफ्थ सेमेस्टर सत्र 2017-20
4.एमसीए फोर्थ, फिप्थ और सिक्स्थ सेमेस्टर सत्र 2016-17
5.एमसीए सिक्थ सेमेस्टर सत्र 2015-18
6.पीजीडीसीए फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2019-20
7.पीजीडीसीए सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2018-19
8.एमबीए सकेंड सेमेस्टर सत्र 2019-21
9.एमबीए थर्ड एंड फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2018-20
10.एमबीए फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-19
11.एमबीए फोर्थ सेमेस्टर ओल्ड कोर्स सत्र 2017-19
12.एमलिस थर्ड-फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2016-18
13.एमलिस फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2015-17
14.बीबीए,बीसीए सकेंड सेमेस्टर सत्र 2019-22
15.बीबीए, बीसीए फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2018-21
16.बीसीए-बीबीए पांचवें व छठे सेमेस्टर सत्र 2017-20
17.बीसीए-बीबीए छठा सेमेस्टर 2016-19
18.बीलिस सत्र 2019-20
19.एमएससी फिश एंड फिशरिज सत्र 2019-21 और 2018-20
20.एचजेएमसी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र
2018-19
21.एचजेएमसी सेकेंड सेमेस्टर-2017 18
22.पीजीडीवाइएस फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2019-20
23.पीजीडीवाइएस सेकेंड सेमेस्टर 2018-19
24.टीडीसी पार्ट वन, पार्ट टू और थ्री वोकेशनल कोर्स सत्र 2020
25.टीएलसी पार्ट वन, टू और थ्री वोकेशनल सत्र 2020
26.फूड साइंस सत्र 2020

Online Apply:- Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.