Muzaffarpur: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स में “Spot Admission” नहीं होगा।
BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया की BRABU की ओर से “Spot Admission” कराने का प्रस्ताव LNMU को भेजा गया था।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें
लेकिन, राज्य नोडल पदाधिकारी ने LNMU के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद बताया कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स में “Spot Admission” कराने का प्रावधान नहीं है।
Counciling के माध्यम से ही एडमिशन होगा।
अबतक RDS College Muzaffarpur में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स में एडमिशन के लिए 2 राउंड में “Counciling” हुई है।
इसमें 5 दिनों में 1400 छात्र-छात्राओं को “Counciling” के लिए बुलाया गया था। लेकिन, अबतक 200 छात्र-छात्राओं ने ही अपना “Provisional Admission” कराया है।
आपको बता दें की BRABU के ही चार कॉलेजों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स के संचालन की मान्यता मिली है।
प्रत्येक कॉलेज में 100-100 सीटें निर्धारित हैं। इसकी प्रवेश परीक्षा में 4000 से अधिक छात्र-छात्राएं सफल हुई थीं।
कॉलेजों में रिक्त सीटों को भरने के लिए अब नोडल विवि LNMU, Darbhanga के मुख्यालय में ही “Counciling” होगी।
अगले 2 दिनों की “Counciling” होगी। इसमें सफल हुए छात्र-छात्राओं को “Counciling” के लिए LNMU जाना होगा।
हालांकि, अभी “Counciling” की तिथि घोषित नहीं की गई है।
बता दें कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स की फी अधिक होने के कारण “Counciling” के लिए आए काफी छात्र-छात्राएं बिना Admission लिए ही वापस लौट गए।
इस कोर्स के लिए 75 हजार रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से 4 वर्षों के लिए 3 लाख रुपये फी तय की गई है।