Bihar राज्यपाल व कुलाधिपति फागु चौहान द्वारा Bihar University Muzaffarpur को यह निर्देश दिया गया कि, BRABU एक लक्ष्य को निर्धारित करें
और उसी के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन करें साथ-ही-साथ समय पर रिजल्ट का प्रकाशन करें।
जरूरत पड़े तो सिलेबस व इसके पैटर्न मे बदलाव करने हेतु निकायों से वार्ता करने को आदेश भी दिया गया हैं।
अगस्त तक नामांकन और सितंबर से शुरू होगी कॉलेजों में पढाई
यूजीसी ओर सरकार के दिए गए सुझावों के आदेशानुसार परीक्षा 2 घण्टे का हो सकता हैं।
जिसके लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के संख्या को बढ़ाया जाएगा एवं प्रश्नों की संख्या को कम किया जाएगा.
इस सम्बंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया, कई विश्वविद्यालयों में स्नातक के प्रथम ओर दूसरे वर्ष के विद्यार्थियो को अगली कक्षा में प्रोमोट किये जा रहे है, इसको लेकर कुलाधिपति ने असहमति जताया।
परीक्षा शुरू होगी अगले महीने से :
जैसा कि परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया, विवि के तरफ से तैयारियों को किया जा रहा हैं, परीक्षाओं का आयोजन अगले महीने में ही होगा.
फॉर्म भराने के साथ ही पार्ट 3rd की प्रायोगिक की परीक्षा होगी, परीक्षा पैटर्न को लेकर निर्णय एकेडमिक काउंसिल के बैठक में लिया जाएगा।
Whatsapp Group – बिहार यूनिवर्सिटी की जरूरी खबर व्हाट्सएप्प पर पाने के लिए अभी ग्रुप को ज्वाइन करें, Near News के किसी एक ही व्हाट्सप्प ग्रुप में रहें क्योकि सभी group में एकसमान खबर को पोस्ट किया जाता हैं.
8. Whatsapp Group 8