अगस्त तक नामांकन और सितंबर से शुरू होगी कॉलेजों में पढाई

By Rahul

Published on:

Follow Us

BRABU NEWS – BR AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY – BRABU MUZAFFARPUR बिहार के कुलाधिपति और राज्यपाल फागु चौहान द्वारा

Bihar University के कुलपति डॉ हनुमान प्रसाद पांडेय, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार, कुल सचिव डॉ रामकृष्ण ठाकुर के साथ विभिन्न मुद्दों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा किये।

राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा कहा गया कि विवि तकनीकी रूप से इस वैश्विक कोरोना संकट अपने आपको सक्षम बनाये, ताकि कम से कम नुकसान विधार्थियो को हो।

ad copy
विज्ञापन लगवाने से संबंधित Whatsapp पर मैसेज करें 

यूजीसी के निर्देशों के अनुसार उन्होंने विश्वविद्यालय को यह निर्देश दिया कि कम से कम समय मे परीक्षा का आयोजन करके त्रुटीरहित परीक्षाफल को प्रकाशित करें।

राशनकार्ड Online सेवा हुआ शुरू, ऐसे जोड़े नया नाम और यहां से करें अपने पुराने Ration Card में सुधार

उन्होंने कहा कि सत्र को नियमित व समय पर रखा जाए इसके लिए ऐसा करना आवश्यक हैं

कुलाधिपति व राज्यपाल फागु चौहान ने विश्वविद्यालय को यह निर्देश दिया है कि अगस्त के अंत तक ऑनलाइन माध्यम से नामांकन वहीँ सितंबर से कॉलेजो में हरहाल में पढ़ाई को शुरू किया जाए।

Whatsapp Group – बिहार यूनिवर्सिटी की जरूरी खबर व्हाट्सएप्प पर पाने के लिए अभी ग्रुप को ज्वाइन करें, Near News के किसी एक ही व्हाट्सप्प ग्रुप में रहें क्योकि सभी group में एकसमान खबर को पोस्ट किया जाता हैं.

6. Whatsapp Group 6

8. Whatsapp Group 8

Rahul

Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Leave a Comment