Tuesday, June 6, 2023

स्नातक में नामांकन तिथि को लेकर हैं कंफ्यूज तो यहां जाने डॉक्यूमेंट से लेकर फीस स्ट्रक्चर के बारे में सबकुछ

SHARE

Muzaffarpur: BRABU के विभिन्न अंगीभूत एवं संबंध कॉलेजों द्वारा स्नातक पार्ट वन में नामांकन की प्रक्रिया 2 से 12 नवंबर तक होगा.

ज्ञात हो कि BRABU ने स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए “First Merit List” 30 अक्टूबर को जारी किया गया था.

BRABU द्वारा जारी की अधिसूचना के अनुसार, स्नातक पार्ट वन में नामांकन “First Merit List” के आधार पर 2 नवंबर से 15 नवंबर तक होगा.

BRABU UG First Merit List : Click Here

आपको बता दें की जिन कॉलेजो में नामांकन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध हैं वैसे कॉलेज अपनी सुविधानुसार “Online Admission” ले रहा है

वहिं जिन कॉलेजो में ऑनलाईन नामांकन लेने की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं वे “Offline Admission” ले रहें हैं.

बता दें की जिन कॉलेजो में नामांकन ऑफलाइन होना हैं उनमें से कई कॉलेजो ने इलेक्शन होने की वजह से एक अधिसूचना जारी कर यह निर्देश दिया हैं कि जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट मे आया हैं वें 9 से 12 नवंबर तक कॉलेज में आकर नामांकन करवा लें.

इसलिए जिन छात्र-छात्राओं का नाम “First Merit List” में आया हैं, वे अपने चयनित कॉलेजों में संपर्क कर निर्धारित तिथि के अंदर अपना नामांकन करा लें.

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुआ बड़ा खेल, दोहरा दिया 2019 की ही परीक्षा का प्रश्न पत्र, जानिए रिजल्ट पर क्या पड़ेगा असर

आपको बता दें की इसबार स्नातक में नामांकन के लिए 1 लाख 48 हजार छात्र-छात्राओं ने BRABU के पोर्टल पर “Online Apply” किया था.

बता दें की BRABU की ओर से स्नातक में सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग भेजा जा चुका है,

लेकिन अबतक इसकी मंजूरी न मिलने के कारण 1 लाख 7 हजार सीटों में से 89 हजार सीटों पर “First Merit List” जारी की गई है।

सबसे ज्यादा आवेदन इतिहास के 14 हजार सीटों के लिए 45 हजार आवेदन आये थे, जिनमें से 31 हजार छात्र-छात्राएं नामांकन रेस से बाहर हो गए हैं.

UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं स्नातक में नामांकन के लिए “First Merit List” में छंटे/वंचित हो गए हैं वैसे छात्र उसी संकाय के दूसरे विषयों का चयन कर सकते हैं.

इसके लिए BRABU की ओर से 15 नवंबर के बाद खाली सीटों की संख्या के साथ कॉलेजवार पोर्टल को खोल दिया जाएगा. इसके बाद छात्र अपना विषय बदल/परिवर्तन करा सकते हैं.

स्नातक नामांकन में कितना फीस लगेगा?

बता दें कि स्नातक में नामांकन के लिए सभी कॉलेजों द्वारा अपना अपना फीस स्ट्रक्चर जारी किया जा रहा है.

यह भी पढ़े :  जब बिहार में हुआ था दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा, चली गई थी 800 लोगों की जान! ​भारतीय रेलवें का वो काला दिन...

एक आइडिया के लिए बता दें कि MDDM College Muzaffarpur में स्नातक B.A. में नामांकन के लिए – 2095 रुपए, B.Sc में नामांकन के लिए – 2095 रुपए और B.Com में नामांकन के लिए – 3095 रुपया लग रहा हैं.

स्नातक नामांकन मे लगने वाला डॉक्यूमेंट

  1. इंटर का मार्कशीट
  2. इंटर का एडमिट कार्ड
  3. इंटर का सीएलसी(CLC)
  4. मैट्रिक का सीएलसी(CLC)
  5. मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड
  6. जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो नामांकन शुल्क की राशि भुगतान करने के पश्चात “Admission Challan” एवं “Roll No.” आपको ऑनलाइन ही प्राप्त हो जायेगी जिसे प्रिंट आउट करवा कर अपने पास सुरक्षित रखें।

ऑनलाइन एडमिशन के बाद 48 घंटे के अंदर कॉलेज के दिशा निर्देश अनुसार निम्नलिखित कागज को जमा कर दे

(1) University Online Apply Form
(2) College Online Admission form
(3) Marksheet (12th) -Photo Copy
(4) SLC/CLC/TC-ORIGINAL
(5) CAST(जाति)/EWS(सामान्य जाति के लिए) Certificate-Photo copy
(6) Income Certificate(आय प्रमाण पत्र)-Photo copy
(7) आधार कार्ड-Photo Copy

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY