Tuesday, June 6, 2023

मार्कशीट मंगवाने के लिए कॉलेज के कर्मचारी छात्रों से वसूल रहे 500 रुपये, यहां पढ़े पूरी खबर

SHARE

Muzaffarpur: बिहार विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को अपनी “Marksheet” लेने के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही है।

वहीं, छात्रों का आरोप है विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अबतक कई कॉलेजों में “Marksheet” भेजी ही नहीं है।

कुछ कॉलेजों में “Marksheet” भेजी भी गयी है, तो सभी छात्रों की नहीं पहुंची हैं।

जिन छात्रों की “Marksheet” कॉलेज में नहीं पहुंची है, उसे मंगवाने के लिए कर्मचारी 500-500 रुपये वसूल रहे हैं।

वहीं, विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का कहना है कि सभी कॉलेजों में “Marksheet” भेजी जा चुकी है।

अगर किसी छात्र की नहीं पहुंची है, तो वह आवेदन जमा करें, यहां से भेज दी जायेगी। छात्रों को पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है।

छात्र कुंदन कुमार ने बताया कि मेरे स्नातक पार्ट- टू की ऑनलाइन रिजल्ट में “Duplicate Roll No.” लिख रहा था, लेकिन अब सुधार हो गया है।

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Exam : स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यह है लास्ट डेट, नोटिस जारी…

लेकिन मेरी “Marksheet” अबतक कॉलेज में नहीं पहुंची है, कॉलेज का कर्मचारी इसे मंगवाने लिए 500 रुपये मांग रहे हैं।

इधर, कुछ अन्य छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने मेरे “Marksheet” पर नाम गलत कर दिया है।

जब हमलोगों ने इसकी शिकायत की, तो ऑनलाइन आवेदन करने को कहा जा रहा हैं।

छात्र मनीष कुमार सिंह ने बताया की विश्वविद्यालय ने मेरी BLIS  की फाइनल इयर की “Marksheet” पर नाम गलत कर दिया था।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY