शनिवार, मई 18, 2024
होमBRABUBRABU Exam Calendar 2024 : बीआरएबीयू में इस साल...

BRABU Exam Calendar 2024 : बीआरएबीयू में इस साल होंगी स्नातक, पीजी और वोकेशनल की कुल 67 परीक्षाएं, यहां देखें एग्जाम कैलेंडर

BRABU 2024 Exam Calendar Released : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने 2024 की स्नातक, पीजी व वोकेशनल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा 20 मई से आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी इस आर्टिकल में अन्य परीक्षाओं की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसके अलावा बीआरएबीयू की वेबसाइट (brabu.ac.in) पर भी डिटेल्स चेक किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BRABU Exam Calendar 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में इस साल 67 परीक्षाएं होंगी। जारी परीक्षा कैलेंडर (BRABU Exam Calendar) के अनुसार सत्र 2021-24 के स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा (BRABU Part 3 Exam) 20 मई से होगी।

डेढ़ महीने के भीतर जारी होगा हर परीक्षा का रिजल्ट

बताते चलें की बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University- BRABU) द्वारा डेढ़ महीने के भीतर हर परीक्षा का रिजल्ट (BRABU Exam Result) जारी कर देने का लक्ष्य रखा गया है। 18 दिसम्बर को अंतिम परीक्षा होगी।

सत्र 2023-27 के स्नातक के परीक्षार्थियों की यह परीक्षा होगी। मई, जून व सितंबर में सबसे अधिक परीक्षाएं हैं। 2 मई, 2024 से सत्र 2023-27 के स्नातक की परीक्षा (BRABU Part 2 Exam 2024) शुरू है। 20 मई से 2021-24 के पार्ट 3 की परीक्षा (BRABU Part 3 Exam 2024) है।

ये भी पढ़ें : BRABU Part 2 Exam 2024 Cancelled

पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा भी 20 मई से

पीजी 2022-24 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा (BRABU PG 3rd Semester Exam) भी 20 मई से है। जून में सत्र 2021-24 के वोकेशनल पार्ट 3 की परीक्षा (BRABU Vocational Part 3 Exam 2024) है। जून में ही 2022-25 के भी वोकेशनल पार्ट 2 की परीक्षा है।

साथ ही सत्र 2023-26 के भी वोकेशनल पार्ट 1 की परीक्षा (BRABU Vocational Part 1 Exam 2024) है। जून में ही सत्र 2022-25 के बीसीए व बीबीए के छठे सेमेस्टर की भी परीक्षा (BRABU BBA BCA 6th Semester Exam) होगी।

आपको जानकारी के लिए बता दें की जून में ही 2023-26 के बीसीए-बीबीए के सेकेंड सेमेस्टर की भी परीक्षा (BRABU BBA BCA 2nd Semester Exam) होनी है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
होमBRABUBRABU Exam Calendar 2024 : बीआरएबीयू में इस साल होंगी स्नातक, पीजी...

BRABU Exam Calendar 2024 : बीआरएबीयू में इस साल होंगी स्नातक, पीजी और वोकेशनल की कुल 67 परीक्षाएं, यहां देखें एग्जाम कैलेंडर

BRABU 2024 Exam Calendar Released : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने 2024 की स्नातक, पीजी व वोकेशनल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा 20 मई से आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी इस आर्टिकल में अन्य परीक्षाओं की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसके अलावा बीआरएबीयू की वेबसाइट (brabu.ac.in) पर भी डिटेल्स चेक किया जा सकता है।

BRABU Exam Calendar 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में इस साल 67 परीक्षाएं होंगी। जारी परीक्षा कैलेंडर (BRABU Exam Calendar) के अनुसार सत्र 2021-24 के स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा (BRABU Part 3 Exam) 20 मई से होगी।

डेढ़ महीने के भीतर जारी होगा हर परीक्षा का रिजल्ट

बताते चलें की बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University- BRABU) द्वारा डेढ़ महीने के भीतर हर परीक्षा का रिजल्ट (BRABU Exam Result) जारी कर देने का लक्ष्य रखा गया है। 18 दिसम्बर को अंतिम परीक्षा होगी।

सत्र 2023-27 के स्नातक के परीक्षार्थियों की यह परीक्षा होगी। मई, जून व सितंबर में सबसे अधिक परीक्षाएं हैं। 2 मई, 2024 से सत्र 2023-27 के स्नातक की परीक्षा (BRABU Part 2 Exam 2024) शुरू है। 20 मई से 2021-24 के पार्ट 3 की परीक्षा (BRABU Part 3 Exam 2024) है।

ये भी पढ़ें : BRABU Part 2 Exam 2024 Cancelled

पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा भी 20 मई से

पीजी 2022-24 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा (BRABU PG 3rd Semester Exam) भी 20 मई से है। जून में सत्र 2021-24 के वोकेशनल पार्ट 3 की परीक्षा (BRABU Vocational Part 3 Exam 2024) है। जून में ही 2022-25 के भी वोकेशनल पार्ट 2 की परीक्षा है।

साथ ही सत्र 2023-26 के भी वोकेशनल पार्ट 1 की परीक्षा (BRABU Vocational Part 1 Exam 2024) है। जून में ही सत्र 2022-25 के बीसीए व बीबीए के छठे सेमेस्टर की भी परीक्षा (BRABU BBA BCA 6th Semester Exam) होगी।

आपको जानकारी के लिए बता दें की जून में ही 2023-26 के बीसीए-बीबीए के सेकेंड सेमेस्टर की भी परीक्षा (BRABU BBA BCA 2nd Semester Exam) होनी है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -