Friday, March 29, 2024
HomeBRABUBRABU UG Admission : चार वर्षीय स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन...

BRABU UG Admission : चार वर्षीय स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई, देखें पूरी प्रक्रिया

BRA Bihar University Graduation Admission 2023 Online Apply : अगर आप बिहार राज्य के

निवासी हैं और बिहार के सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar

University- BRABU) से अपना चार वर्षीय स्नातक करना चाहते हैं तो आप सभी अभ्यर्थियों के लिए आज हम

इस पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी देने वाले हैं। अगर आपने इस वर्ष अपना इंटर की परीक्षा दिए हैं और चार

वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से हम सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटी बाबा

साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

Whatsapp GroupJoin Now
TelegramJoin करें
Google NewsClick Now

BRABU Graduation Admission 2023 Ka Details

जो भी छात्र और छात्रा वर्ष 2023 में इंटर पास किये हैं और चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में अपना नामांकन

करवाना चाहते हैं तो आप बिहार के सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (BRA

Bihar University- BRABU) में अपना नामांकन करवा सकते हैं। बताते चलें इस पोस्ट के माध्यम से हम

आपको BRA Bihar University Graduation Admission 2023 से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में

विस्तार से बताने जा रहे हैं। आप ग्रेजुएशन में अपना नामांकन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी

से किसी भी स्ट्रीम (B.A, B.Sc. & B.Com) में अपना एडमिशन करा सकते हैं। बिहार के सुप्रसिद्ध BRA Bihar

University में आज यानि 20 May, 2023 से Online Apply की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं।

University NameBRA Bihar University- BRABU, Muzaffarpur
Post NameBRA Bihar University Graduation Admission 2023
Post TypeAdmission
Courses NameB.A, B.Sc. & B.Com
Session2023-27
Apply ModeOnline
Admission ProcessMerit Based
Official NotificationClick Here
Official Websitewww.brabu.net

BRABU Graduation Admission 2023 Ke Liye Eligibility

अगर आप चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में दाखिला लेना चाहते हैं तो इसके लिए BRA Bihar University

की तरफ से छात्रों में कुछ योग्यताओं का निर्धारण किया जाता हैं अगर आप इन सभी योग्यताओं का पालन करते हैं

तो आप अच्छे यूनिवर्सिटी BRA Bihar University में अपना नामांकन करा सकते हैं।

● BRA Bihar University UG Admission 2023 के लिए छात्रों को 12वीं पास होना आवश्यक हैं।

● BRA Bihar University UG Admission 2023 के लिए अब विद्यार्थियों को 45% अंक भी नहीं चाहिए।

12वीं यानि इंटर में पास अंक लाने वाले विद्यार्थी भी स्नातक ऑनर्स (UG Honours) में दाखिले के लिए

Online Apply कर सकते है। राजभवन से जारी चार वर्षीय स्नातक (Four Year UG Course) के रेगुलेशन

में पुराने नियम को बदल दिया गया है। (BRA Bihar University UG Admission 2023).

● नए रेगुलेशन में आर्ट्स से 12th पास करने वाले विद्यार्थी किसी भी Subject में स्नातक ऑनर्स (UG

Honours) की पढ़ाई कर सकते हैं। (BRA Bihar University Graduation Admission 2023).

● पहले नियम था कि जो संकाय उनका 12वीं में था वे उस संकाय में ही ऑनर्स में एडमिशन करा सकते हैं।

● चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए विद्यार्थी तीन विषयों में Online Apply कर सकेंगे।

● इसके अलावा उन्हें पांच कॉलेज चुनने का विकल्प दिया जाएगा। चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में दाखिले के

लिए मेरिट लिस्ट अब Over All Marks के आधार पर जारी किया जाएगा।

BRABU Graduation Admission 2023 Ka Schedule

Online Apply Start Date20 May, 2023
Online Apply Last DateUpdate Soon
BRABU UG 1st Merit List Release DateUpdate Soon
BRABU UG 2nd Merit List Release DateUpdate Soon
BRABU UG 3rd Merit List Release DateUpdate Soon
Start of admission in the collegesUpdate Soon

BRABU Graduation Admission 2023 Ke Liye Required Documents

बिहार के सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटी BRA Bihar University- BRABU, स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन ऑनलाइन

के माध्यम से लेता हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों के पास कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required

Documents) होने चाहिए जो इस प्रकार हैं। (BRA Bihar University UG Admission 2023).

◆ Aadhaar Card

◆ 10वीं कक्षा का अंक प्रमाण पत्र

◆ 12वीं कक्षा का अंक प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी के विधार्थी हेतु)

◆ आय प्रमाण पत्र

◆ निवास प्रमाण पत्र

◆ Mobile Number

◆ Email ID

◆ Passport Size Photo

BRABU Graduation Admission 2023 Ka Application Fees

General / OBCUpdate Soon
SC / STUpdate Soon

BRABU Graduation Admission 2023 Ke Liye Apply Process?

बताते चलें अगर आप बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU में चार वर्षीय स्नातक

सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप Online के माध्यम से एडमिशन के लिए

आवेदन कर सकते है। Online Apply करने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं। आप नीचे

बताये गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

● ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको BRA Bihar University की ऑफिसियल

वेबसाइट पर जाना होगा। (BRABU UG Admission Online Apply का लिंक नीचे दिया गया हैं।)

● BRABU की वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद अब आपको UG Admission 2023-27 के लिंक

पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपको वो के लिंक पर Redirect कर देगा।

● उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जहाँ पाठ्यक्रम का चयन करना होगा और “यहां

क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करना होगा। अब उम्मीदवारों को “पंजीकृत उपयोगकर्ता” या “नए उपयोगकर्ता” पर

क्लिक करना होगा। (BRA Bihar University Graduation Admission 2023 Online Apply).

● उसके बाद User Name, Full Name, मोबाइल नंबर, Password और Confirm Password दर्ज करना होगा।

● इसके बाद, उम्मीदवार को पंजीकृत ईमेल पते और संपर्क नंबर पर OTP प्राप्त होगा। अपना Mobile

Number और Email ID सत्यापित करें, फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ेंगे।

● उसके बाद आपके रजिस्टर्ड Mobile Number पर User Name और Password प्राप्त होगा, जिसे

आपको सुरक्षित रखना होगा। उसके बाद आपको फिर से लॉग इन के आप्शन पर Click करना होगा।

● क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जहाँ पर आपका Online

Application Form होगा। अब उस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

● उसके बाद आप अपने केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके सेव के बटन पर क्लिक कर दे |

● इस तरफ आपका चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

● भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक Print Out निकाल कर अपने पास रख लें।

Course NameEducation TypeOnline Apply
B.A.Full Time  / RegularClick Here
B.SC.Full Time  / RegularClick Here
B.COM.Full Time  / RegularClick Here
Join BRABU Official News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.