Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Online From : क्या आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा
समिति यानि BSEB से 10वीं यानि मैट्रिक पास करने के बाद अब इंटर (11वीं कक्षा) में नामांकन लेना चाहते है और
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Admission प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार कर रहे है तो हमारा यह पोस्ट केवल आपके लिए है जिसमें आज हम
आपको विस्तार से Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Online From के बारे में बतायेंगे।
Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Ka Details
Board Name | Bihar School Examination Board- BSEB |
Post Name | Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 |
Post Type | Inter Admission |
Class | 11th |
Educational Qualification | 10th Passed |
Apply Mode | Apply Online |
Online Apply Start Date | 17 May, 2023 |
Online Apply Last Date | 26 May, 2023 |
Selection Process | Merit Wise |
Application Fees | ₹350/- |
Official Website | www.ofssbihar.in |
बता दें Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 के तहत नामांकन हेतु Online Apply प्रक्रिया को आज
यानि 17 मई, 2023 से शुरू कर दिया गया है जिसमे आप सभी विद्यार्थी इंटर (11वीं कक्षा) में नामांकन हेतु 26 May,
2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और दाखिला (Admission) प्राप्त कर सकते है।
Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Ke Liye Eligibility Criteria
वैसे छात्र एवं छात्रा जिन्होंने इस बार हुई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की मैट्रिक परीक्षा 2023 में
उत्तीर्ण हुए है वे इंटर में एडमिशन OFSS Bihar Inter Admission 2023 के लिए Online Apply कर सकते
है। इसके अलावा CBSE और ICSE से जो भी छात्र एवं छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं वे भी बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन के
लिए Online Apply कर सकते हैं। बताते चलें की बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा
बोर्ड (CBSE), भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSE) या किसी अन्य राष्ट्रीय / राज्य बोर्ड से मैट्रिक या
समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र प्रवेश के लिए Online Apply करने के पात्र हैं।
Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Ke Liye Facility Chunen?
वैसे छात्र एवं छात्रा जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के तरफ से आयोजित होने वाली मैट्रिक
वार्षिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें मुख्य विषय का चुनाव करना होगा। विद्यार्थियों को Science, Arts &
Commerce विषयों में से किसी एक विषय का चुनाव करना होता है। जिस संकाय (Science, Commerce &
Arts) का चुनाव आप करते हैं उसी संकाय के अनुसार ही आपको अगली कक्षा में विषय पढ़ने होते हैं।
बताते चलें Example के तौर पर अगर आप कला संकाय का चुनाव करते हैं तो आपको History, Geography,
Political Science, Music, Psychology तथा अन्य विषय पढने होने इसी प्रकार अगर आप विज्ञान संकाय का
चुनाव करते हैं तो आपको Maths, Physics, Chemistry जैसे विषय का अध्ययन करना होगा। ठीक
उसी प्रकार अगर आप Commerce संकाय का चयन करते हैं तो आपको Accounts, Business Studies,
इसके अलावा Economics एवं अन्य संबंधित विषयों का अध्ययन करना होता है।
Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Ke Liye Selection Process
आपको बताते चलें की Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 के लिए विद्यार्थियों को OFSS के
माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद अभ्यार्थी जिस भी शैक्षणिक संस्थानों में बिहार बोर्ड इंटर
एडमिशन 2023 लेना होता हैं उसका नाम बताना होता हैं | यदि Online Apply करने वाले अभ्यार्थी मैट्रिक यानि
10वीं की परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हुए हैं तो उनका चयन प्रथम मेरिट लिस्ट में आता हैं ठीक उसी प्रकार मैट्रिक
में प्राप्तांक कम होने पर विद्यार्थियों को दूसरी एवं तीसरी चयन सूची का इंतजार करना होगा।
बताते चलें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के तरफ से इंटर में नामांकन हेतु मैट्रिक के प्राप्तांक के
अनुसार Bihar Board OFSS 11th Merit List तैयार कर जारी की जाती है। विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी
पहली चयन सूची के विद्यार्थियों को नामांकन Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 के लिए समय
दिया जाता है। जो विद्यार्थी नामांकन नहीं लेते हैं तो रिक्त सीटों के अनुसार दूसरी चयन सूची जारी की जाती है। यदि
किसी विद्यार्थी का नाम पहली दूसरी चयन सूची में नहीं आता है तो वह दूसरे शिक्षण संस्थानों के लिए भी आवेदन
कर सकता है। (Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Online From).
Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Process?
आप सभी को पता हैं की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के तरफ से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का
परिणाम (Bihar Board 10th Exam 2023 Result) घोषित कर दिया गया हैं और परिणाम जारी होने के बाद
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 की प्रक्रिया शुरू की
जाएगी। इसके लिए मैट्रिक पास छात्र एवं छात्रा को इंटर में एडमिशन लेने के लिए Online Apply करना होगा।
उसके बाद आवेदन के पश्चात विद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। Bihar Board द्वारा पहली, दूसरी एवं
तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन अभ्यर्थियों का नाम पहली चयन सूची में
आ जाता है वह नामांकन Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 प्रक्रिया के लिए आगे के चरणों का
पालन करें। पहली चयन सूची में नाम नहीं आने पर विद्यार्थी क्रमश: दूसरी एवं तीसरी चयन सूची का इंतजार
करें। इसके पश्चात भी यदि किसी विद्यालय में सीटें खाली रह जाती हैं तो विद्यार्थियों को Bihar Board OFSS
11th OnSpot Admission का मौका दिया जाता है। (Bihar Board OFSS 11th Admission 2023).
Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Apply Time Required Documents
● अभ्यर्थी अपना Roll Code, Roll Number, Date Of Birth अथवा Marksheet तैयार रखें।
● पासपोर्ट साइज फोटो का स्कैन कॉपी (JPG, JPEG, PNG File Only)
● वैलिड Mobile No.
● वैलिड Email ID.
● जाति प्रमाण पत्र.
Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Ke Liye Application Fees
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की मैट्रिक परीक्षा में हुए उत्तीर्ण छात्र एवं छात्रा के लिए विभाग के
तरफ से इंटर सत्र 2023-25 में एडमिशन Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 के लिए आवेदन शुल्क
यानि Application Fees सभी वर्ग के अभ्यार्थी के लिए 350/- निर्धारित कर दी गयी हैं।
बताते चलें की मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थी अगर अपने ही स्कूल में 11वीं में Admission लेगें तो उन्हें 11वीं का नामाकंन
शुल्क नहीं देना पड़ेगा। उनका नामांकन नि:शुल्क होगा। यह इसी सत्र 2023-25 से सभी स्कूलों में लागू किया
जायेगा। वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को शिक्षण शुल्क और विकास शुल्क नहीं लिया जायेगा यानि
SC और ST के छात्रों को न तो प्रवेश शुल्क लगेगा और न स्थानांतरण शुल्क लगेगा।
Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Time Required Documents
● TC / SLC ( Original )
● Invitation Letter ( इन्विटेशन लेटर डाउनलोड )
● 10th Marksheet
● Provisional Certificate
● Charactor Certificate
● Cast Certificate
● Income Certificate
● Aadhar Card
● Pasport Size Colour Photo
● Other Documents (As Per School Rules)
Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Ke Liye Apply Process?
● पहला चरण:- किसी भी गूगल ब्राउज़र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की OFSS Bihar
अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें और CAF For Intermediate लिंक को क्लिक करें।
● दूसरा चरण: दिशा निर्देश (OFSS Bihar Board 11th Admission 2023 Guidelines) को पढ़ने के
बाद चेक बॉक्स को क्लिक करें एवं “Click here to fill your application form” बटन पर क्लिक करें।
● तीसरा चरण :- अभ्यर्थी अपना पर्सनल जानकारी एवं प्राप्त Mark’s तथा Photo स्कैन अपलोड करें।
● चौथे चरण:- अभ्यर्थी अपना पत्राचार का पता एवं आरक्षण का ब्योरा सामान्य आवेदन फॉर्म में भरें।
● पांचवा चरण:- सभी जानकारी को भरने के बाद OFSS Bihar Board 11th Admission 2023-25 के लिए
मनपसंद कॉलेज अपने प्राथमिकता (Priority) के अनुसार चॉइस करें. अभ्यार्थी न्यूनतम यानि Minimum
10 विकल्प और अधिकतम यानि Maximum 20 विकल्प का चयन कर सकते हैं।
● छठा चरण:- सभी प्रकार के जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आवेदन फॉर्म
का Preview दिखाई देगा. अभ्यर्थी द्वारा भरे गए विवरण Preview में सही है तो कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
● सातवां चरण:- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
● आठवां चरण:- रजिस्टर्ड Mobile Number कंफर्म होने के बाद आपको स्टड मोबाइल नंबर कंफर्म होने के बाद
आपको पेमेंट (Online Payment) के लिए Payment Page पर Re-Direct किया जाएगा।
● नवां चरण:- पेमेंट (Online Payment) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद Receiving के रूप में Transaction
id प्राप्त होगी. साथ ही Online Application Form की प्रिंट कॉपी अवश्य ही प्राप्त कर लें।
Important Links
Online Apply | Click Here |
Students Login | Click Here |
College Lists | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Final Common Prospectus | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now