MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के विद्यार्थी
(Students) कॉलेजों में चलने वाले कोर्सों और उनमें सीटों की जानकारी एक Click में ले सकेंगे।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
BRABU अपनी वेबसाइट में करने जा रहा है बदलाव:
बता दें की राजभवन के निर्देश के बाद BRA Bihar University- BRABU अपनी वेबसाइट में व्यापक
बदलाव करने जा रहा है। BRA Bihar University की वेबसाइट पर कॉलेजों में चलने वाले Course और उनमें
कितनी सीटें हैं, इसकी जानकारी Upload की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
BRABU के DSW ने बताया:
BRA Bihar University के DSW प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थी Admission से पहले यह जान
सकेंगे कि उन्हें किस College या Course में दाखिला लेना है वहां कितनी सीटें हैं और उस College में वह कोर्स
चलता है या नहीं। उन्होंने बताया की राजभवन ने निर्देश दिया है कि BRA Bihar University सहित सभी
विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट पर कॉलेजों… कोर्स और सीटें की संख्या डालें।
नामांकन लेने में भी होगी आसानी:
BRA Bihar University के DSW प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया की वेबसाइट पर ही Students छात्रों को
सारी जानकारी मिल जाने से स्नातक (UG) और PG में नामांकन लेने में भी आसानी होगी। छात्र BRA Bihar
University की वेबसाइट देखकर सीटों की संख्या जान जाएंगे और उसके अनुसार ही Online Apply करेंगे।
अभी विद्यार्थी एक ही College और Subject में ज्यादा Online Apply कर रहे हैं जिससे एडमिशन लेने में
परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया की इस बार भी L.S. College, RDS College और इतिहास विषय में 57
हजार विद्यार्थियों ने Online Apply कर दिया था जिससे उनकी मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो सकी।
अंगीभूत के साथ संबद्ध कॉलेजों को भी देनी होगी जानकारी:
बताते चलें की BRA Bihar University की वेबसाइट पर अंगीभूत के साथ संबद्ध कॉलेजों को भी अपने यहां
चलने वाले कोर्सों (Courses) और सीटों की जानकारी देनी होगी। इसके लिए उन्हें विशेष निर्देश दिया गया है।
संबद्ध कॉलेजों में सीट से अधिक Admission और बिना कोर्स चले उसमें Admission लेने के मामले सामने आ
चुके हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। (BRA Bihar University Update).
BRA Bihar University के DSW प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया की जितने भी कॉलेजों को संबंद्धन मिला है
उन्हें अपने कोर्स की जानकारी BRA Bihar University की वेबसाइट पर देनी होगी।
वहीं इसके अलावा BRA Bihar University के संबद्ध कॉलेजों को अपनी भी वेबसाइट बनानी होगी।
अभी वेबसाइट पर नहीं खुलते कॉलेजों के लिंक:
आपको बता दें BRA Bihar University की वेबसाइट पर कॉलेजों के नाम तो दिए हैं, लेकिन उनके Link नहीं
खुलते हैं। कॉलेजों की वेबसाइट पर अलग से जाने के बाद भी उनमें चलने वाले कोर्स में कितनी सीटें हैं इसकी
जानकारी नहीं मिलती है। कई बड़े कॉलेजों की वेबसाइट पर विद्यार्थियों Students) के लिए जानकारी Update
नहीं की गई है। इससे विद्यार्थियों (Students) को कोई लाभ नहीं मिल पाता है।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |