Thursday, March 28, 2024
HomeCareerCareer Option : 12वीं पास पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में ऐसे बनाएं अपना करियर,...

Career Option : 12वीं पास पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में ऐसे बनाएं अपना करियर, शुरुआत से ही मिलेगी लाखों रुपये, जानें कोर्स और करियर स्कोप

Career In Petroleum Engineering : कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस इंडस्ट्री दुनिया (Natural Gas

Industry) की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह घरों, व्यवसायों और उद्योगों को ऊर्जा प्रदान करती है.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

लगातार बढ़ती जा रही है पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की मांग:

बता दें की Petroleum Products की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, इसलिए इस क्षेत्र में अवसरों की कमी

नहीं. यह तेजी से विकसित होने वाला Sector है, जो Career Growth के कई अवसर प्रदान करता है. इसके

साथ, यह भी तय है कि आने वाले कई सालों में यह दुनिया की अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा (Major Part Of The

Economy) बना रहेगा। आपको बता दें की इस फील्ड में उन लोगों के लिए करियर बनाने के बेहतरीन मौके (Best

Opportunities) हैं, जो चुनौतीपूर्ण और भरपूर कमाई वाली नौकरी की तलाश में हैं।

आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है ये करियर ऑप्शन:

आपको बता दें की नई तकनीक और इंडस्ट्री (New Technology And Industry) में होने वाले बदलावों के

कारण इस सेक्टर में काम करने वालों को कभी बोरियत नहीं होती. अगर आपकी रूचि इस फील्ड में है, तो

Petroleum Engineering आपके लिए काफी अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है. यहां आकर्षक Salary और

रोजगार दोनों की गारंटी है. हालांकि, इसमें एंट्री करने और सफल होने के लिए आपके पास सही कौशल और अनुभव

यानि Skills & Experience होना चाहिए. बता दें की करियर टिप्स की कड़ी में हम Petroleum

Engineering Course करने से पहले आपको जो कुछ जानने की जरूरत है, उस पर चर्चा करेंगे।

सबसे पहले इस फील्ड को जानिए:

आपको बता दें की Petroleum Engineering, इंजीनियरिंग की ब्रांच है, जिसमें कच्चे तेल या प्राकृतिक

गैस प्रोडक्शन के बारे में अध्ययन किया जाता है. Petroleum Engineering ग्रेजुएट को पेट्रोलियम

इंजीनियर कहते हैं, Professional Petroleum के उत्पादन और खोज की दिशा में काम करते हैं. इस काम में

Geophysics, Petroleum Geology, Drilling, Economics और आर्टिफिशल लिफ्ट सिस्टम के ज्ञान की

आवश्यकता होती है. तेल के कुओं की ड्रिलिंग, तेल और Natural Gas को सुरक्षित व किफायती तरीके से

निकालने और प्रोसेस करने की जिम्मेदारी Petroleum Engineer की होती है। दूसरे शब्दों में, पेट्रोलियम

इंजीनियर (Petroleum Engineer) देश के पेट्रोलियम भंडार (Petroleum Reserves) का पता लगाते हैं और

कम से कम नुकसान (Least Damage) पहुंचाते हुए उसे हमारे लिए उपयोगी बनाते हैं।

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए योग्यता:

बता दें की Petroleum Engineering में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को Science स्ट्रीम यानी Physics,

Chemistry, Maths, Biology विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके बाद पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में

B.Tech, M.Tech और M.SC. की डिग्री हासिल की जा सकती है. B.E या B.Tech कोर्स में एडमिशन के लिए

एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन होता है. एडमिशन के लिए संबंधित संस्थान द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम या फिर

JEE जैसी परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. Petroleum Engineering Course चार साल का होता है. हालांकि,

इसमें डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता है. कुछ संस्थान 12वीं के अंकों के आधार पर भी Admission देते हैं. इस

फील्ड में M.Tech करने के लिए Chemical या पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक होना चाहिए।

वहीं इन कोर्सेज के अलावा Petroleum Engineering में रिसर्च करने की काफी संभावनाएं हैं।

करियर स्कोप:

आपको बता दें की Petroleum Engineering करने के बाद देश-विदेश में काम करने के मौके मिलते हैं. स्टूडेंट्स

कोर्स पूरा करने के बाद Process Engineer, Technical Support Engineer, Geo Science

Pressure Expert और Senior Petro Physicist के पद पर नौकरी पा सकते हैं. हर साल Oil India Limited,

Essar Oil Limited, Hindustan Oil Exploration Company Limited, Hindustan Petroleum

Corporation Limited, Gas Authority of India, Oil and National Gas Commission, Reliance

Petroleum Industries, Bharat Petroleum आदि में भर्ती होती है. इसके अलावा Oil Exploration

Organization, Petroleum And Oil Companies, Refineries, Private Oil

Industries, Gas Companies, Universities, Petroleum Research Institutions में भी रोजगार

के काफी अवसर हैं. प्रोफेशनल करियर के अलावा इस फील्ड में रिसर्च किया जा सकता है।

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए ये है टॉप इंस्टिट्यूट:

◆ IIT Bombay – Indian Institute of Technology, Mumbai

◆ IIT Madras – Indian Institute of Technology, Chennai

◆ Presidency University, Bangalore

◆ School of Petroleum Management, Gandhinagar

◆ Indian School of Mines, Dhanbad

◆ Maharashtra Institute of Technology, Pune

◆ Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology, Rae Bareli

◆ Indian Institute of Petroleum and Energy, Visakhapatnam

◆ Uttaranchal Institute of Technology, Dehradun

सैलरी पैकेज:

बताते चलें की पिछले कुछ सालों के Trends से पता चलता है की Petroleum Engineering करने वाले

स्टूडेंट्स की संख्या आमतौर पर डिमांड से कम होती है. इसलिए कंपनियां इन्हें अच्छे Salary के अलावा कई अन्य

सुविधाएं देती हैं. भारत में एक Petroleum Engineer का औसत वेतन लगभग 7 से 8 लाख रुपये सालाना है.

फील्ड में Experience हासिल करने के बाद सैलरी में इजाफा होता है. अनुभवी Petroleum Engineer को

30 से 40 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिलता है. विदेशों में सैलरी कई गुना अधिक होती है।

बता दें की अमेरिका में एक Petroleum Engineer का सालाना औसत वेतन करीब एक लाख डॉलर है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.