Pollution Testing Center : अगर आप अपना बिजनेस शुरू (Business Start) करने के बारे में सोच
रहे हैं। और चाहते हैं कम निवेश Low Invest में आपको Bumper Profit मिले, तो फिर ये खबर आपके लिए है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
बता दें की हम ऐसा Business Idea बता रहे हैं, जो आपके लिए कमाई का शानदार जरिया बनेगा.
शुरू करें ये बिजनेस:
आप प्रदूषण जांच केंद्र खोलकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसके चलने की गारंटी इस बात से मिल
जाती है, कि Motor Vehicle Act के तहत पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) को अनिवार्य किया गया है।
पॉल्यूशन सर्टिफिकेट है जरूरी:
बताते चलें आज सस्ती गाड़ी हो या फिर महंगी, Traffic Police चेकिंग के दौरान अन्य जरूरी दस्तावेजों यानि
Required Documents के साथ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) जरूर मांगती है और इसके न होने पर चालक पर
जुर्माना (Fine) ठोक दिया जाता है. यानी गाड़ी की RC-License- Insurance के साथ-साथ पॉल्यूशन
सर्टिफिकेट (PUC) बेहद जरूरी होता है. केंद्र की तरफ से लागू Motor Vehicle Act में इस PUC सर्टिफिकेट के
न होने पर भारी-भरकम जुर्माने (Fine) का प्रावधान किया गया है, जो 10,000 रुपये तक हो सकता है।
हर दिन कमा सकते हैं 2000 रुपये:
बता दें की जुर्माने यानि Fine की इस राशि से बचने के लिए हर वाहन चालक फिर वो Bike या Scooter चलाने
वाला हो, चाहे कार और भारी वाहन चालक हो. सभी इसे लेने के लिए प्रदूषण केंद्र (Pollution Testing Center)
पर पहुंचते हैं. यानी अगर आप प्रदूषण केंद्र (Pollution Testing Center) खोलते हैं तो रोजाना की बढ़िया
कमाई होना लगभग तय है. कमाई (Earn Money) की बात करें तो Pollution Testing Center के जरिए आप
हर रोज करीब 2000 रुपये तक कमा सकते हैं. यानी करीब 60,000 रुपये महीना.
आपको बताते चलें की इसमें मांग (Demand) के ‘अनुसार और इजाफा हो सकता है।
10 हजार के निवेश से शुरू करें काम:
बता दें की इस बिजनेस (Pollution Testing Center) को शुरू करने के लिए आपको कोई भारी-भरकम खर्च
नहीं करना हो, बल्कि आप करीब 10,000 रुपये से इसे शुरू कर सकते हैं. हर प्रदेश में Pollution Testing
Center के लिए शुल्क अलग-अलग हैं. Delhi-NCR में आवेदन शुल्क Security Money के रूप में 5,000
रुपये और License Fees के तौर पर 5,000 रुपये निर्धारित है, यानि कुल फीस 10,000 रुपये है।
आपको बता दें Pollution Testing Center को खोलने के लिए कुछ नियम और शर्तें (Some Terms And
Conditions) भी तय हैं, जैसे, इसे पीले रंग के केबिन में ही खोला जा सकता है. केबिन की लंबाई 2.5 मीटर चौड़ाई
2 मीटर और ऊंचाई 2 मीटर होना जरूरी है. इसके अलावा केंद्र पर License No. लिखना आवश्यक है।
आमतौर पर Pollution Control Certificate वाहन के प्रकार और Fuel टाइप के अनुसार बनता है. ये 60 रुपये
से 150 रुपये तक में बनाया जाता है. नए वाहन के लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) की वैलेडिटी 1 साल और
पुराने वाहन के लिए 6 महीने की होती है, Pollution Testing Center को लेकर अन्य दिशा-निर्देशों की बात
करें तो Petrol Pump / Automobile Workshop के नजदीक खोला जाना जरूरी है. Pollution Testing
Center में जांचे गए सभी वाहनों की डिटेल्स एक वर्ष तक Computer में सुरक्षित रखना जरूरी होता है. इसके
अलावा वाहनों को जांच के बाद दिए गए सर्टिफिकेट पर Govet. से प्राप्त Sticker लगाना अनिवार्य होता है।
ऐसे शुरू कर सकते हैं बिजनेस:
बता दें प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) खोलने के लिए अपने क्षेत्र के RTO ऑफिस से License
लेना होगा. इसके लिए अप्लाई करने के साथ ही 10 रुपये का एक Affidavit देना होता है. लोकल अथॉरिटी से No
Objection Certificate लेना होगा. Pollution Testing Center की हर राज्य में अलग-अलग फीस है.
कुछ राज्यों में Online भी अप्लाई करने की सुविधा दी जाती है. बताते चलें की इस बिजनेस (Pollution
Testing Center) को शुरू करने के लिए आपके पास एक Computer, USB Webcam, Inkjet Printer,
Power Supply, Internet Connection के साथ स्मोक एनालाइजर होना चाहिए।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now