बीआरएबीयू के नये परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने संभाला पदभार, पेंडिंग रिजल्ट पहली प्राथमिकता

By SK Jain

Published on:

Follow Us
BRABU PAT 2022 Final Merit List Download

BRABU New Examination Controller Dr Subalal Paswan : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के नये परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने 07 सितंबर 2024 दिन शनिवार को दोपहर में अपना पदभार ग्रहण किया.

BRABU New Examination Controller Dr Subalal Paswan : नये परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान के प्राथमिकताएं

आपको बताते चलें की बिहार यूनिवर्सिटी के नये परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने अपना योगदान देने के साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रार अपराजिता कृष्णा व डीआर-2 के साथ परीक्षा विभाग की वर्तमान परीस्थितियों पर चर्चा की.

उन्होंने आगामी परीक्षा व पेंडिंग रिजल्ट समेत छात्र-छात्राओं की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करने की बात कही. उन्होंने आगामी परीक्षाओं और कॉपियों की जांच काे लेकर चर्चा की.

BRABU UG 4th Semester Syllabus Release Date : इस दिन जारी होगा यूजी फोर्थ सेमेस्टर का सिलेबस

Bihar University New Examination Controller Dr Subalal Paswan : आने वाले महीने में होगी कई परीक्षाएं और जारी होगा रिजल्ट

Bihar University New Examination Controller Dr Subalal Paswan ने शनिवार को योगदान देने के बाद बताया कि आने वाले महीने में कई परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और साथ ही परिणाम भी जारी जाएगा।

उन्होंने बताया की यहां पेंडिंग रिजल्ट व कॉपी जांच में गड़बड़ी, डिग्री, प्रोविजनल व अन्य समस्याएं भी हैं. ऐसे में उन्होंने बताया कि छात्रों की समस्याओं का निष्पादन करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है।

BRABU University New Examination Controller Dr Subalal Paswan : परीक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ शीध्र होगी बैठक

BRABU University New Examination Controller Dr Subalal Paswan ने बताया की शीध्र ही ही बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर योजना तैयार करेंगे.

स्नातक तृतीय सेमेस्टर का सिलेबस अगर आपलोग अभीतक नही देखें हैं तो जल्दी से देख लीजिए, ये सब पढ़ना होगा

उन्होंने बताया की परीक्षाएं ससमय आयोजित की जाएंगी और रिजल्ट भी तय अवधि में जारी किया जाएगा. इसको लेकर हम लोग फुलप्रूफ प्लानिंग करेंगे. एग्जाम कैलेंडर को फॉलो करने के लिए भी पूरी तैयारी करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment