Thursday, March 28, 2024
HomeBiharबीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब इस डेट...

बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब इस डेट से, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

राज्य के विभिन्न बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए “Registration” की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने वाली थी।

लेकिन, अब यह “Registration” की प्रक्रिया 7 अक्तूबर से शुरू होगी। इसको लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है।

CET-B.Ed. के Nodal Officer डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 7 अक्तूबर तक “Registration” की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

उन्होंने बताया की छात्र “Registration” के साथ-साथ “College Choice” फिलिंग भी करेंगे।

“Registration” व “College Choice” फिलिंग के लिए मिलेगी एक सप्ताह का समय

छात्रों को बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए “College Choice” फिलिंग के लिए एक सप्ताह का समय मिलेगी।

कॉलेज मेरिट व आरक्षण के आधार पर “रैंडमली सॉफ्टवेयर” के माध्यम से चयन किया जायेगा।

बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों को “Offer Letter” ऑनलाइन ही जारी होगी।

छात्र को जो भी “College Allot” किया जायेगी, वे संबंधित विश्वविद्यालय के “Nodal Officer” के पास जाकर “Physical Verification” करायेंगे।

उसके बाद वहां से वे संबंधित कॉलेज में जाकर दाखिला लेंगे। इन सभी प्रक्रिया के लिए भी छात्रों को एक सप्ताह तक का समय मिलेगी।

इसके बाद भी अगर जो सीटें खाली रह जाती हैं, तो उस खाली सीटें के लिए “Second ” व “Third Merit List” जारी होगी।

जो छात्र एडमिशन नहीं लेंगे, उन्हें क्या करना है, उसकी सूचना बाद में जारी की जायेगी। फिर अंत में “Spot Round” होगी।

वहीं, इसके लिए पूरा शेड्यूल एक-दो दिन में जारी होगी।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.