Sunday, May 28, 2023

स्नातक और पीजी के इन विषयों पर नामांकन के लिए बढ़ाई जाएगी सीटें!, सरकार ने मांगा प्रस्ताव

SHARE

BRABU के अंतगर्त चलने वाले स्नातक व P.G. कोर्स में 20% सीटें में बढ़ौतरी होगी। बता दे की जिन विषयों में छात्रों की संख्या अधिक है उन विषयों की सीटें बढ़ाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी सूची तैयार कर रही है।

सरकार ने विश्वविद्यालय से एक सप्ताह में सीट बढ़ाने का प्रस्ताव मांगी हैं। सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को यह भी कहा गया है कि तमाम निकायों से मंजूरी मिलने के बाद ही प्रस्ताव भेजें।

उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन स्नातक एवं P.G. की सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया हैं।

विश्वविद्यालय के ओर से मिली जानकारी के अनुसार, स्नातक व P.G. कोर्स के 11-11 विषयों में सीटें बढ़ाने पर प्रस्ताव तैयार करने का काम शुरू हो गया है।

आपको बता दे की स्नातक में एडमिशन के लिए कुल 1 लाख 44 हजार के आसपास तक सीटें जा सकती हैं।

वहीं, P.G. में एडमिशन के लिए 5,300 की जगह 6 हजार के आसपास तक सीटें जा सकती हैं। 4 अक्टूबर के बाद इसे “फाइनल सूची” तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजी जायेंगी।

शिक्षा विभाग(Education Department) ने विश्वविद्यालय को यह भी कहा है कि उनकी मंजूरी के बिना बढ़े सीटों पर एडमिशन न लें।

BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक व P.G. के दोनों कोर्सो के कई विषयों में छात्रों का आवेदन कई गुना अधिक आये है।

उन्होंने बताया की छात्र पढ़ना चाहते हैं ऐसे में उनके एडमिशन को लेकर सीट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :  BRABU LAW Admission : लॉ कॉलेजों में नामांकन के लिए अगले महीने होगी प्रवेश परीक्षा, इस दिन से भरा जाएगा फॉर्म, जाने पूरी डिटेल्स

बताया कि 2 दिन पहले शिक्षा विभाग में हुई बैठक में स्नातक एवं P.G. कोर्स में सीटें बढ़ाने का मुद्दा उठाया गया था।

इसके बाद शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह में विश्वविद्यालय के तमाम निकायों से पास कराकर प्रस्ताव भेजने को कहा। बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर काम शुरू हो गया है।

4 अक्टूबर को चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स की प्रवेश परीक्षा के बाद इसे “फाइनल सूची” तैयार कर कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय से आदेश के बाद शिक्षा विभाग को भेजी जायेंगी।

उन्होंने बताया कि जिन विषयों में सीट से अधिक आवेदन आये है उन विषयों में 20% तक सीटें बढ़ौतरी होगी।

इसके बाद भी छात्र एडमिशन से वंचित होते हैं तो बाद में नियमों के अनुसार विषय बदलकर उनका एडमिशन कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कई विषयों में सीट की तुलना में स्नातक व P.G. में कम आवेदन आये हैं। प्रयास होगा कि अधिक से अधिक छात्रों का एडमिशन हो।

बता दें कि पिछली बार स्नातक में एडमिशन 1 लाख 7 हजार सीटों पर हुआ था। इस बार 17 और नये कॉलेज भी बढ़े हैं।

2 दर्जन विषयों में सीट बढ़ने और नये कॉलेजों को जोड़ कर यह आंकड़ा 1.44 लाख के आसपास जा सकता है।

स्नातक व P.G. कोर्स के इन विषयों में बढ़ सकती हैं सीटें

SL.Subject
1.History
2.Geography
3.Political Science
4.Economics
5.Psychology
6.Commerce
7.Zoology
8.Physics
9.Mathematics
10.Home Science
11.Hindi

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.