Tuesday, June 6, 2023

बीएड इंट्रीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे LNMU के कुलपति, दिये यह दिशा निर्देश

SHARE

चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा का जायजा लेने शुक्रवार को LNMU के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह BRABU पहुंचे।

BRABU पहुंच कर उन्होंने कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय और परीक्षा के लिए बनाये गये नोडल अफसर डॉ. अभय कुमार सिंह से मुलाकात की।

LNMU के कुलपति ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा साफ-सुथरी और कदाचार मुक्त हो। बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की परीक्षा चार अक्टूबर को होनी है.

परीक्षा के नोडल अफसर व BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा में 2093 परीक्षार्थी शामिल होगें।

इसके के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, इसमें दो छात्राओं के लिए और दो छात्रों के लिए।

छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्र की संख्यापरीक्षा केंद्र का नामछात्राओं की संख्या
1.आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर700
2.आरबीबीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर293

छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्र की संख्यापरीक्षा केंद्र का नामछात्रों की संख्या
1.एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर750
2.नीतीश्वर सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर350

सभी परीक्षा केंद्र पर एक-एक ऑब्जर्वर तैनात किये गये हैं. राजभवन से भी ऑब्जर्वर आयेंगे, साथ ही दो फ्लाइंग स्क्वायड टीम बनायी गयी है।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुआ बड़ा खेल, दोहरा दिया 2019 की ही परीक्षा का प्रश्न पत्र, जानिए रिजल्ट पर क्या पड़ेगा असर

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY