Sunday, May 28, 2023

राशन : बिहार सरकार का एलान 5 महीना फ्री मिलेगा अनाज

SHARE

कोरोना महामारी के बीच बिहार सरकार द्वारा गरीबी से जूझ रहे लोगो को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया हैं।

जिसके अंतर्गत बिहार सरकार के तरफ से 5 महीने का राशन फ्री में दिए जाने की घोषणा बिहार सरकार द्वारा किया गया हैं।

इधर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा लॉक डाउन के दरमियान मजदूरों के लिए रोजगार का व्यवस्था किये है तो वहीं सबों के लिए राशन का भी व्यवस्था किये हैं।

जीविका दीदी के सर्वेक्षण से राशनकार्ड हेतु पात्रता रखने वाले करीब 35.43 लाख लोगों का पता चल सका हैं।

साथ ही 22.27 लाख जो नए आवेदन मीले थे उसके जांच के बाद कुल 23 लाख 27 हजार नया राशनकार्ड जारी किया गया हैं।

जिनमे से करीब 13 लाख राशनकार्ड को वितरित कर दिया गया हैं, जिन्हें अभी तक राशनकार्ड नही मिला हैं वे RTPS काउंटर से आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Chanakya Niti : संकट के समय याद रखें चाणक्य की 3 बातें, बाल भी बांका नहीं कर पाएगा कोई

नए राशनकार्ड धारियों को पांच महीने तक का अनाज मुफ्त में दिया जाएगा, कोई भी राशनकार्ड से वंचित नही रहेगा।

नए राशनकार्ड Dowload करने हेतु निचे दिए लिंक पर क्लिक करें

New Ration Card Download : नया राशनकार्ड बनकर हुआ तैयार, यहां से करें Download

डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर उन्होंने बताया कि सड़क पर खेमचा-ठेला को लगाकर रोजगार करने वालो को एवं अन्य स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कार्यशील पूंजी हेतु 10 हजार रुपये तक का कर्ज दिए जाएंगे।

जो लोग एक साल के भीतर कर्ज का अदायगी करेंगे उन्हें 7 फीसद का ब्याज पर अनुदान मिलेगा।

अब Whatsapp पर पाए महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी, निचे दिए लिंक पर क्लिक कर किसी एक group को हीं join करें : धन्यवाद

Whatsap group 10 : JOIN NOW

Whatsap group 11 : JOIN NOW

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.