Sunday, April 28, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharपीएचडी एडमिशन टेस्ट 18 अप्रैल को, नेट की तर्ज पर पूछे जाएंगे...

पीएचडी एडमिशन टेस्ट 18 अप्रैल को, नेट की तर्ज पर पूछे जाएंगे सवाल, पढ़ें पूरी डिटेल

मुजफ्फरपुर: BRABU में P.Hd. Admission Test (PAT) 18 अप्रैल 2021 को होगा।

4312 छात्रों ने किया है आवेदन:

27 विषयों के लिए 4312 छात्रों ने P.Hd. Admission Test (PAT) के लिए “Online Apply” किया है।

बनाये गए 6 परीक्षा केंद्र:

इसके लिए BRABU की ओर से शहर में 6 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

1. BRABU परीक्षा भवन, मुजफ्फरपुर

2. एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर

3. आरबीबीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर

4. एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर

5. आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर

7. एलएनटी कॉलेज, मुजफ्फरपुर

मंगलवार को हुई बैठक:

BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में P.Hd. Admission Test (PAT) के आयोजन के लिए मंगलवार को अधिकारियों की बैठक हुई।

नेट की तर्ज पर पूछे जाएंगे सवाल:

BRABU की ओर से साढ़े तीन घंटे की P.Hd. Admission Test (PAT) में नेट की तर्ज पर सवाल पूछे जाएंगे।

इस दौरान दो पेपर की परीक्षा होगी। परीक्षा OMR शीट पर होगी।

बता दें कि एक पेपर “Research Methodology” से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। जबकि दूसरे में “Subject” से संबंधित प्रश्न होंगे।

दोनों पेपर की परीक्षा में 15 मिनट का गैप होगा, लेकिन “Examination Hall” के बाहर आने की अनुमति छात्रों पको नहीं होगी।

वहीं एक पेपर की परीक्षा खत्म होने के बाद OMR शीट ले ली जाएगी।

200 अंकों की होगी परीक्षा कुल 100 सवाल :

कॉलेज निरीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि P.Hd. Admission Test (PAT) के दोनों पेपर की परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।

इसमें पहले और दूसरे पेपर 100-100 अंकों की होगी। दोनों पेपर में 50-50 सवाल पूछे जाएंगे।

हरेक सवाल 2 अंकों के होंगे। दोनों के पेपर सभी सवाल “Objective” होंगे।

इसके 27 विषयों के P.Hd. Admission Test (PAT) के लिए सीटें अंतिम रूप से तैयार होना बाकी है।

कॉलेज निरीक्षक ने बताया कि दो से तीन दिन में सीटें तय की जाएगी। जो सीटों तय हुई इसमें कुछ बदलाव किये जा सकते हैं।

चौथी बार परीक्षा लेने के बाद आया था रिजल्ट:

पिछली बार P.Hd. Admission Test (PAT) चार बार करानी पड़ी। तीन बार परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

प्रश्नपत्र व OMR शीट को लेकर छात्रों ने बवाल व तोड़फोड़ की थी। चौथी बार परीक्षा लेने के बाद रिजल्ट जारी हुआ।

इन विषयों में होगा पीएचडी एडमिशन टेस्ट:

भोजपुरी, बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, मैथ इलेक्ट्रॉनिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, होम साइंस, परसियन,

फिजिक्स, राजनीति विज्ञान, संगीत, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू, जूलॉजी, बंगाला एजुकेशन, मैथिली, मैनेजमेंट, दर्शनशास्त्र व कम्प्यूटर साइंस।

बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. रवींद्र कुमार, कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ. अजीत कॉलेज कुमार, निरीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अमिता शर्मा आदि थे।





RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharपीएचडी एडमिशन टेस्ट 18 अप्रैल को, नेट की तर्ज पर पूछे जाएंगे...

पीएचडी एडमिशन टेस्ट 18 अप्रैल को, नेट की तर्ज पर पूछे जाएंगे सवाल, पढ़ें पूरी डिटेल

मुजफ्फरपुर: BRABU में P.Hd. Admission Test (PAT) 18 अप्रैल 2021 को होगा।

4312 छात्रों ने किया है आवेदन:

27 विषयों के लिए 4312 छात्रों ने P.Hd. Admission Test (PAT) के लिए “Online Apply” किया है।

बनाये गए 6 परीक्षा केंद्र:

इसके लिए BRABU की ओर से शहर में 6 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

1. BRABU परीक्षा भवन, मुजफ्फरपुर

2. एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर

3. आरबीबीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर

4. एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर

5. आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर

7. एलएनटी कॉलेज, मुजफ्फरपुर

मंगलवार को हुई बैठक:

BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में P.Hd. Admission Test (PAT) के आयोजन के लिए मंगलवार को अधिकारियों की बैठक हुई।

नेट की तर्ज पर पूछे जाएंगे सवाल:

BRABU की ओर से साढ़े तीन घंटे की P.Hd. Admission Test (PAT) में नेट की तर्ज पर सवाल पूछे जाएंगे।

इस दौरान दो पेपर की परीक्षा होगी। परीक्षा OMR शीट पर होगी।

बता दें कि एक पेपर “Research Methodology” से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। जबकि दूसरे में “Subject” से संबंधित प्रश्न होंगे।

दोनों पेपर की परीक्षा में 15 मिनट का गैप होगा, लेकिन “Examination Hall” के बाहर आने की अनुमति छात्रों पको नहीं होगी।

वहीं एक पेपर की परीक्षा खत्म होने के बाद OMR शीट ले ली जाएगी।

200 अंकों की होगी परीक्षा कुल 100 सवाल :

कॉलेज निरीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि P.Hd. Admission Test (PAT) के दोनों पेपर की परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।

इसमें पहले और दूसरे पेपर 100-100 अंकों की होगी। दोनों पेपर में 50-50 सवाल पूछे जाएंगे।

हरेक सवाल 2 अंकों के होंगे। दोनों के पेपर सभी सवाल “Objective” होंगे।

इसके 27 विषयों के P.Hd. Admission Test (PAT) के लिए सीटें अंतिम रूप से तैयार होना बाकी है।

कॉलेज निरीक्षक ने बताया कि दो से तीन दिन में सीटें तय की जाएगी। जो सीटों तय हुई इसमें कुछ बदलाव किये जा सकते हैं।

चौथी बार परीक्षा लेने के बाद आया था रिजल्ट:

पिछली बार P.Hd. Admission Test (PAT) चार बार करानी पड़ी। तीन बार परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

प्रश्नपत्र व OMR शीट को लेकर छात्रों ने बवाल व तोड़फोड़ की थी। चौथी बार परीक्षा लेने के बाद रिजल्ट जारी हुआ।

इन विषयों में होगा पीएचडी एडमिशन टेस्ट:

भोजपुरी, बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, मैथ इलेक्ट्रॉनिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, होम साइंस, परसियन,

फिजिक्स, राजनीति विज्ञान, संगीत, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू, जूलॉजी, बंगाला एजुकेशन, मैथिली, मैनेजमेंट, दर्शनशास्त्र व कम्प्यूटर साइंस।

बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. रवींद्र कुमार, कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ. अजीत कॉलेज कुमार, निरीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अमिता शर्मा आदि थे।





RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.