मुजफ्फरपुर: BRABU में P.Hd. Admission Test (PAT) 18 अप्रैल 2021 को होगी।
इस बात की जानकारी BRABU के कुलसचिव डॉ. रामकृष्ण ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी।
उन्होंने बताया कि P.Hd. Admission Test (PAT) 18 अप्रैल 2021 को सुबह 11:00 से दोपहर 2:30 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
दोनों विषयों की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न:
BRABU के कुलसचिव ने बताया कि P.Hd. Admission Test (PAT) में पहली बार दोनों विषयों को OBJECTIVE रखा गया है।
एकेडमिक काउंसिल ने नेट के सिलेबस के हिसाब से P.Hd. Admission Test (PAT) कराने का प्रस्ताव पास किया है।
पैट की परीक्षा OMR शीट पर:
P.Hd. Admission Test (PAT) ओएमआर शीट पर होगी, अब तक पैट में एक पेपर OBJECTIVE और एक SUBJECTIVE होता था।
आपको बता दें कि P.Hd. Admission Test (PAT) के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था।