Sunday, April 28, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharBSEB Exam 2021 : मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, परीक्षा...

BSEB Exam 2021 : मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, परीक्षा से पहले जान लीजिए बेहद ही जरूरी बातें

BSEB Exam 2021 : Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा ली जाने मैट्रिक (10th Matric) और इंटरमीडिएट (12th Intermediate) Exam का काउंटडाउन शुरू हो गया है.

राज्य में 01 January से इंटर (12th Intermediate) की परीक्षा लिया जाएगा, जबकि 17 February से मैट्रिक (10th Matriculation) का Exam होगा. छात्र Board Exam में जाने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों को जरूर ध्यान में रखें.

Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा Admit Card जारी कर दिया गया है. ऐसे में छात्रों को चाहिए कि वें अपने स्कूल और कॉलेज से Admit Card मुहर लगवाकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

अगर आपके Admit Card में फोटो नहीं है, तो साथ में Aadhar Card जरूर रखें. Aadhaar Card के साथ आपको 12th Examination Hall में एंट्री दिया जाएगा.

Exam से पहले Bihar School Examination Board (BSEB) ने छात्रोंं के लिए कोरोना का नियम भी जारी किया है.

सभी छात्र-छात्राओं को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य हैं. Bihar Board 12th Exam Center पर छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

इसके अलावें सैनेटाइजर भी सेंटर पर रहेगा. Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का भी दिशा निर्देश दिया गया है.

Bihar School Examination Board (BSEB) ने केंद्राधीक्षक के लिए भी जरूरी गाइडलाइन जारी किया है.

Bihar Board के नियमों के मुताबिक केंद्र में BSEB 12th Examination Center पर किसी भी परीक्षक के पास Mobile नहीं रहेगा. अगर Examination Hall में Mobile पाया गया तो, उसपर कार्रवाई किया जाएगा.

केंद्रों पर पहुंची इंटर की कॉपियां

01 February से होने वाले इंटर (12th Intermediate) की परीक्षा के लिए सोमवार को कई केंद्रों पर कापियां गिरायी गयीं हैं.

जिन केंद्रों पर कापियां गिरायी गयीं उनमें से महिला पॉलीटेक्निक, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल आदि शामिल हैं.

बता दें कि, केंद्रों पर छात्रों के संख्या के हिसाब से कापियां भेजी जा रही हैं. जिला शिक्षा कार्यालय ने बताया कि केंद्रों पर आगे भी कापियां भेजी जायेंगी.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharBSEB Exam 2021 : मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, परीक्षा...

BSEB Exam 2021 : मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, परीक्षा से पहले जान लीजिए बेहद ही जरूरी बातें

BSEB Exam 2021 : Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा ली जाने मैट्रिक (10th Matric) और इंटरमीडिएट (12th Intermediate) Exam का काउंटडाउन शुरू हो गया है.

राज्य में 01 January से इंटर (12th Intermediate) की परीक्षा लिया जाएगा, जबकि 17 February से मैट्रिक (10th Matriculation) का Exam होगा. छात्र Board Exam में जाने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों को जरूर ध्यान में रखें.

Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा Admit Card जारी कर दिया गया है. ऐसे में छात्रों को चाहिए कि वें अपने स्कूल और कॉलेज से Admit Card मुहर लगवाकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

अगर आपके Admit Card में फोटो नहीं है, तो साथ में Aadhar Card जरूर रखें. Aadhaar Card के साथ आपको 12th Examination Hall में एंट्री दिया जाएगा.

Exam से पहले Bihar School Examination Board (BSEB) ने छात्रोंं के लिए कोरोना का नियम भी जारी किया है.

सभी छात्र-छात्राओं को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य हैं. Bihar Board 12th Exam Center पर छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

इसके अलावें सैनेटाइजर भी सेंटर पर रहेगा. Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का भी दिशा निर्देश दिया गया है.

Bihar School Examination Board (BSEB) ने केंद्राधीक्षक के लिए भी जरूरी गाइडलाइन जारी किया है.

Bihar Board के नियमों के मुताबिक केंद्र में BSEB 12th Examination Center पर किसी भी परीक्षक के पास Mobile नहीं रहेगा. अगर Examination Hall में Mobile पाया गया तो, उसपर कार्रवाई किया जाएगा.

केंद्रों पर पहुंची इंटर की कॉपियां

01 February से होने वाले इंटर (12th Intermediate) की परीक्षा के लिए सोमवार को कई केंद्रों पर कापियां गिरायी गयीं हैं.

जिन केंद्रों पर कापियां गिरायी गयीं उनमें से महिला पॉलीटेक्निक, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल आदि शामिल हैं.

बता दें कि, केंद्रों पर छात्रों के संख्या के हिसाब से कापियां भेजी जा रही हैं. जिला शिक्षा कार्यालय ने बताया कि केंद्रों पर आगे भी कापियां भेजी जायेंगी.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.