Paris Paralympics 2024: पेरिस में भारत ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार जीते 21 मेडल, जाने किसे क्या मिला

By Rahul

Published on:

Follow Us

Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालिम्पिक्स में अबतक भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल और 10 कांस्य पदक के साथ कुल 21 पदक अपने नाम कर देश का मान बढ़ाया हैं.

भारत के इस शानदार प्रदर्शन पर PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी खिलाड़ियों ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए यह कहा की ‘हमारे अविश्वसनीय पैरालंपिक दल ने किसी भी पैरालंपिक में हमारे देश के लिए अब तक के सबसे अधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. यह हमारे एथलीटों के समर्पण, जुनून और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है’

पेरिस पैरालिम्पिक्स में भारत को कितना पदक मिला

गोल्ड3
सिल्वर8
कांस्य10
कुल21

3194 पदों पर Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy 2024, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक को मौका – करें आवेदन

पेरिस पैरालिम्पिक्स में भारत के किस खिलाड़ी को कौन सा मेडल मिला

खिलाड़ीखेलमेडल
निषाद कुमारपुरुषों की ऊंची कूद – टी47सिल्वर
शरद कुमारपुरुष ऊंची कूद – टी63सिल्वर
मरियप्पन थंगावेलुपुरुष ऊंची कूद – टी63कांस्य
सचिन सरजेराव खिलाड़ीपुरुषों की शॉट पुट – F46सिल्वर
योगेश कथुनियापुरुषों की डिस्कस थ्रो – F56सिल्वर
अजीत सिंहपुरुषों की भाला फेंक – F46सिल्वर
गुर्जर सुंदर सिंहपुरुषों की भाला फेंक – F46कांस्य
सुमितपुरुषों की भाला फेंक – F46गोल्ड
प्रीति पालमहिला 100 मीटर – टी35कांस्य
प्रीति पालमहिला 200 मीटर – टी35कांस्य
दीप्ति जीवनजीमहिला 400 मीटर – टी20कांस्य
नितेश कुमारबैडमिंटन पुरुष एकल SL3गोल्ड
यथिराज सुहास लालिनाकेरेबैडमिंटन पुरुष एकल SL4सिल्वर
थुलसीमाथी मुरुगेसनबैडमिंटन महिला एकल SU5सिल्वर
मनीषा रामदासबैडमिंटन महिला एकल SU5कांस्य
नित्या श्री सिवानबैडमिंटन महिला एकल SH6कांस्य
मनीष नरवालशूटिंग पी1 – पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1सिल्वर
रुबीना फ्रांसिसशूटिंग पी2 – महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1कांस्य
अवनि लेखराशूटिंग आर2 – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1गोल्ड
मोना अग्रवालशूटिंग आर2 – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1कांस्य
देवी शीतलतीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपनकांस्य
कुमार राकेशतीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपनकांस्य
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rahul

Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Leave a Comment