Thursday, June 1, 2023

Sarkari Yojana 2023 : 12वीं पास युवाओं को सरकार देगी हर महीने ₹8000, ऐसे करें Online आवेदन

SHARE

Mukhyamantri Kaushal Kamai Yojana 2023 : यदि आप भी 12th Exam Pass है और M.P. के रहने

वाले है जो कि बेरोजगारी की दोहरी-तिहरी मार झेल रहे है तो आपके लिए अच्छी और सच्ची खबर है कि मध्यप्रदेश

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

सरकार (Madhyapradesh Govt.) ने आपके सतत विकास के लिए Mukhyamantri Kaushal Kamai

Yojana का शुभारम्भ किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी आज हम आपको प्रदान करेंगे।

Mukhyamantri Kaushal Kamai Yojana Se Benefits

● Madhya Pradesh सरकार द्धारा राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं के बेरोजगारी की मौलिक समस्या

को दूर करने के लिए Mukhyamantri Kaushal Kamai Yojana 2023 का शुभारम्भ किया गया है।

● Mukhyamantri Kaushal Kamai Yojana 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया को 01 June, 2023 से

शुरु किया जायेगा जिसमें Online Apply करके आप सभी इस योजना का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर पायेंगे।

● मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Govt) ने राज्य के सभी बेरोजगार युवक – युवतियों के सामाजिक

एंव आर्थिक सशक्तिकरण के लिए इस Mukhyamantri Kaushal Kamai Yojana 2023 का शुभारम्भ किया है.

● मध्य प्रदेश सरकार की इस Mukhyamantri Kaushal Kamai Yojana 2023 के तहत ना केवल

बेरोगजगार युवाओं का कौशल- प्रशिक्षण किया जायेगा, बल्कि ” मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना ” के आप

सभी बेरोगजार युवाओं को प्रतिमाह पूरे ₹8,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि आप सभी

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : बिहार में फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, स्नातक पास जल्द करें अप्लाई

बेरोजगार युवाओं की आर्थिक जरुरतों (Economic Needs Of Unemployed Youth) की पूर्ति हो सकें।

Mukhyamantri Kaushal Kamai Yojana Ke Liye Eligibility Criteria

● इस योजना के लिए आवेदक युवा मुख्यतौर पर M.P. राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

● आवेदक युवा कम से कम 12th Board Exam Pass होना चाहिए।

● वर्तमान में इस योजना के लिए आवेदक युवा मुख्यतौर पर बेरोजगार होना चाहिए आदि।

Mukhyamantri Kaushal Kamai Yojana Ke Liye Required Documents

● आवेदक युवा का Aadhaar Card,

● PAN Card,

● Bank Account Passbook,

12th Exam Pass करने का प्रमाण पत्र एंव अंकपत्र,

● निवास प्रमाण पत्र (संभावित),

● आय प्रमाण पत्र (संभावित),

● जाति प्रमाण पत्र (संभावित),

● Active Mobile Number,

● Passport Size Photo,

Mukhyamantri Kaushal Kamai Yojana Me Apply Kaise Kare?

● Mukhyamantri Kaushal Kamai Yojana में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको

इसकी आधिकारीक वेबसाइट (Official Website) के होमपेज पर आना होगा।

● होम पेज पर आने के बाद आपको ” Mukhyamantri Kaushal Kamai Yojana – आवेदन करें ” का विकल्प

मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Online Application

Form खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपू्र्वक भरना होगा, मांगे जाने वाले सभी Documents को स्कैन करके

अपलोड करना होगा और अन्त में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको

आपके Online Apply की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको Print Out करके सुरक्षित रखना होगा।

Online ApplyLink Active On 01 June, 2023
Join Our Telegram GroupClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.