Sunday, June 4, 2023

Sarkari Schemes : घर में बेटी है तो खुल गई किस्मत! सरकार इस योजना के तहत दे रही है 15000 रुपये, फटाफट ऐसे करें आवेदन

SHARE

Kanya Sumangala Yojana : अगर आप भी बेटी के प‍िता(If You Are Also Father Of Daughter) हैं तो

सरकार(Government) की तरफ से बेटी के ल‍िए म‍िलने वाले ₹15,000 का फायदा आप भी उठा सकते हैं।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

सरकार की तरफ से चलाई जा रही है कई योजनाएं:

बता दें की Government की तरफ से बेट‍ियों के ल‍िए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं।

वहीं इनमें परवर‍िश से लेकर पढ़ाई और शादी तक के ल‍िए कई योजनाएं हैं. Government की तरफ से चलाई जा

रही एक ऐसी ही योजना का नाम है कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana).

दो बेटियों भी ले सकती हैं इस योजना का लाभ:

बताते चलें की Kanya Sumangala Yojana के तहत Government बेटियों को 15 हजार रुपये दे रही है।

Government की तरफ से चलाई जाने वाली इस Kanya Sumangala Yojana का लाभ एक पर‍िवार की

यह भी पढ़े :  जब बिहार में हुआ था दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा, चली गई थी 800 लोगों की जान! ​भारतीय रेलवें का वो काला दिन...

दो बेटियों ले सकती हैं. बेटी की बेहतर परवरिश और पढ़ाई के मद्देनजर सरकार यह पैसा छह क‍िस्‍तों में देती है।

Uttar Pradesh- UP की योगी सरकार बेटियों का ख्‍याल रखते हुए ₹15,000 की राश‍ि प्रदान करती है।

14 लाख बेट‍ियों को द‍िया गया इस योजना का फायदा:

प‍िछले द‍िनों CM Yogi Adityanath ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया था क‍ि U.P. में बेट‍ियों के ल‍िए

कन्या सुमंगला योजना(Kanya Sumangala Yojana) को न‍िरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने बताया क‍ि अब तक सूबे में करीब 14 लाख बेट‍ियों को Kanya Sumangala Yojana का फायदा द‍िया गया

है. Kanya Sumangala Yojana का फायदा ऐसे परिवारों को मिलता है, जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये

से कम है. 03 लाख से कम की आया वाले अभिभावक बेटी के जन्‍म के बाद योजना के ल‍िए Apply कर सकते हैं।

पहली किस्त में म‍िलेंगे 2,000 रुपये:

आपको बता दें की इस Kanya Sumangala Yojana में सबसे पहले आपको बेटी का Post Office में अकाउंट

खुलवाना होता है. जन्‍म के बाद पहली किस्त ₹2,000 की म‍िलती है. दूसरी किस्त के रूप में ₹1,000 टीकाकरण के

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा कल, केंद्रों पर लगाएं गए जैमर, परीक्षार्थियों के लिए ये गाइडलाइन जारी…

बाद मिलते हैं. ₹2000 की तीसरी किस्त बि‍ट‍ियां के पहली कक्षा में प्रवेश(Admission) करने पर मिलती है।

ग्रेजुएशन में एडम‍िशन पर 5000 रुपये:

आपको बताते चलें की इसके बाद ब‍िट‍ियां के छठी कक्षा में Admission लेने पर चौथी किस्त के ₹2,000 म‍िलते हैं।

वहीं, 9वीं कक्षा में दाख‍िला(Admission) लेने पर पांचवीं किस्त के 3,000 रुपये म‍िलते हैं।

बता दें की इस तरह यहां तक कुल 10 हजार रुपये हो गए. इसके बाद बाकी बचे 5000 रुपये 10वीं-12वीं पास करने

के बाद स्नातक यानि Graduation या डिप्लोमा कोर्स(Diploma Course) में प्रवेश के ल‍िए म‍िलते हैं।

ऐसे कराना होगा इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन:

● सबसे पहले Online Apply करने के लिए सामने दिए गए Direct Link पर विजिट करें।

● यहां Login करके Term & Condition के नीचे द‍िए गए I Agree बॉक्स पर टिक करके Continue पर क्लिक करें।

● यहां नया Webpage खुला जाएगा, इसके बाद मांगी गई Details को सावधानी पूर्वक भर दें.

● Details Fill करने के बाद Captcha Code डालें और OTP के लिए क्लिक करें।

● अब Mobile पर आए OTP को दर्ज करें. इसके बाद आपका Online Registration हो जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.