Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsSarkari Schemes : सरकार इस स्कीम के तहत बेटियों...

Sarkari Schemes : सरकार इस स्कीम के तहत बेटियों को दे रही 15,000 रुपये, फटाफट ऐसे करें आवेदन

Kanya Sumangala Yojana Apply : अगर आप भी बेटी के प‍िता(If You Are Also Father Of Daughter) हैं तो सरकार(Government) की तरफ से बेटी के ल‍िए म‍िलने वाले ₹15,000 का फायदा आप भी उठा सकते हैं।

सरकार की तरफ से चलाई जा रही है कई योजनाएं:

बता दें की Government की तरफ से बेट‍ियों के ल‍िए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं इनमें परवर‍िश से लेकर पढ़ाई और शादी तक के ल‍िए कई योजनाएं (Many Plans From Parenting To EducatioN And Marriage)

हैं.। आपको बताते चलें की Government की तरफ से चलाई जा रही एक ऐसी ही योजना का नाम है कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana Online Apply).

दो बेटियों भी ले सकती हैं इस योजना का लाभ:

बताते चलें की Kanya Sumangala Yojana के तहत Government बेटियों को 15 हजार रुपये दे रही है। Uttar Pradesh Government की तरफ से चलाई जाने वाली इस Kanya Sumangala Yojana का लाभ एक पर‍िवार की दो

बेटियों ले सकती हैं. बेटी की बेहतर परवरिश और पढ़ाई के मद्देनजर सरकार यह पैसा छह क‍िस्‍तों में देती है। Uttar Pradesh- UP की योगी सरकार बेटियों का ख्‍याल रखते हुए ₹15,000 की राश‍ि प्रदान करती है।

14 लाख बेट‍ियों को द‍िया गया इस योजना का फायदा:

CM Yogi Adityanath ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया था क‍ि U.P. में बेट‍ियों के ल‍िए Kanya Sumangala Yojana को न‍िरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया क‍ि अब तक सूबे में करीब 14 लाख बेट‍ियों को Kanya

Sumangala Yojana का फायदा द‍िया गया है. इसका का फायदा ऐसे परिवारों को मिलता है, जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है. 03 लाख से कम की आया वाले अभिभावक बेटी के जन्‍म के बाद योजना के ल‍िए Apply कर सकते हैं।

पहली किस्त में म‍िलेंगे ₹2,000:

आपको बता दें की इस कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) में सबसे पहले आपको बेटी का Post Office में अकाउंट खुलवाना होता है. जन्‍म के बाद पहली किस्त ₹2,000 की म‍िलती है. दूसरी किस्त के रूप में ₹1,000

टीकाकरण के बाद मिलते हैं. ₹2000 की तीसरी किस्त बि‍ट‍ियां के पहली कक्षा में प्रवेश(Admission) करने पर मिलती है। (Kanya Sumangala Yojana Online Apply).

ग्रेजुएशन में एडम‍िशन पर ₹5000:

आपको बताते चलें की इसके बाद ब‍िट‍ियां के छठी कक्षा में Admission लेने पर चौथी किस्त के ₹2,000 म‍िलते हैं। वहीं, 9वीं कक्षा में दाख‍िला(Admission) लेने पर पांचवीं किस्त के 3,000 रुपये म‍िलते हैं। बता दें की इस तरह यहां तक कुल 10

हजार रुपये हो गए. इसके बाद बाकी बचे 5000 रुपये 10वीं-12वीं पास करने के बाद स्नातक यानि Graduation या डिप्लोमा कोर्स(Diploma Course) में प्रवेश के ल‍िए म‍िलते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन:

सबसे पहले Online Apply करने के लिए सामने दिए गए Direct Link पर विजिट करें। यहां Login करके Term & Condition के नीचे द‍िए गए I Agree बॉक्स पर टिक करके Continue पर क्लिक करें। यहां नया Webpage खुला

जाएगा, इसके बाद मांगी गई Details को सावधानी पूर्वक भर दें। Details Fill करने के बाद Captcha Code डालें और OTP के लिए क्लिक करें। अब Mobile पर आए OTP को दर्ज करें. इसके बाद आपका Online Registration हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsSarkari Schemes : सरकार इस स्कीम के तहत बेटियों को दे रही...

Sarkari Schemes : सरकार इस स्कीम के तहत बेटियों को दे रही 15,000 रुपये, फटाफट ऐसे करें आवेदन

Kanya Sumangala Yojana Apply : अगर आप भी बेटी के प‍िता(If You Are Also Father Of Daughter) हैं तो सरकार(Government) की तरफ से बेटी के ल‍िए म‍िलने वाले ₹15,000 का फायदा आप भी उठा सकते हैं।

सरकार की तरफ से चलाई जा रही है कई योजनाएं:

बता दें की Government की तरफ से बेट‍ियों के ल‍िए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं इनमें परवर‍िश से लेकर पढ़ाई और शादी तक के ल‍िए कई योजनाएं (Many Plans From Parenting To EducatioN And Marriage)

हैं.। आपको बताते चलें की Government की तरफ से चलाई जा रही एक ऐसी ही योजना का नाम है कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana Online Apply).

दो बेटियों भी ले सकती हैं इस योजना का लाभ:

बताते चलें की Kanya Sumangala Yojana के तहत Government बेटियों को 15 हजार रुपये दे रही है। Uttar Pradesh Government की तरफ से चलाई जाने वाली इस Kanya Sumangala Yojana का लाभ एक पर‍िवार की दो

बेटियों ले सकती हैं. बेटी की बेहतर परवरिश और पढ़ाई के मद्देनजर सरकार यह पैसा छह क‍िस्‍तों में देती है। Uttar Pradesh- UP की योगी सरकार बेटियों का ख्‍याल रखते हुए ₹15,000 की राश‍ि प्रदान करती है।

14 लाख बेट‍ियों को द‍िया गया इस योजना का फायदा:

CM Yogi Adityanath ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया था क‍ि U.P. में बेट‍ियों के ल‍िए Kanya Sumangala Yojana को न‍िरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया क‍ि अब तक सूबे में करीब 14 लाख बेट‍ियों को Kanya

Sumangala Yojana का फायदा द‍िया गया है. इसका का फायदा ऐसे परिवारों को मिलता है, जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है. 03 लाख से कम की आया वाले अभिभावक बेटी के जन्‍म के बाद योजना के ल‍िए Apply कर सकते हैं।

पहली किस्त में म‍िलेंगे ₹2,000:

आपको बता दें की इस कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) में सबसे पहले आपको बेटी का Post Office में अकाउंट खुलवाना होता है. जन्‍म के बाद पहली किस्त ₹2,000 की म‍िलती है. दूसरी किस्त के रूप में ₹1,000

टीकाकरण के बाद मिलते हैं. ₹2000 की तीसरी किस्त बि‍ट‍ियां के पहली कक्षा में प्रवेश(Admission) करने पर मिलती है। (Kanya Sumangala Yojana Online Apply).

ग्रेजुएशन में एडम‍िशन पर ₹5000:

आपको बताते चलें की इसके बाद ब‍िट‍ियां के छठी कक्षा में Admission लेने पर चौथी किस्त के ₹2,000 म‍िलते हैं। वहीं, 9वीं कक्षा में दाख‍िला(Admission) लेने पर पांचवीं किस्त के 3,000 रुपये म‍िलते हैं। बता दें की इस तरह यहां तक कुल 10

हजार रुपये हो गए. इसके बाद बाकी बचे 5000 रुपये 10वीं-12वीं पास करने के बाद स्नातक यानि Graduation या डिप्लोमा कोर्स(Diploma Course) में प्रवेश के ल‍िए म‍िलते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन:

सबसे पहले Online Apply करने के लिए सामने दिए गए Direct Link पर विजिट करें। यहां Login करके Term & Condition के नीचे द‍िए गए I Agree बॉक्स पर टिक करके Continue पर क्लिक करें। यहां नया Webpage खुला

जाएगा, इसके बाद मांगी गई Details को सावधानी पूर्वक भर दें। Details Fill करने के बाद Captcha Code डालें और OTP के लिए क्लिक करें। अब Mobile पर आए OTP को दर्ज करें. इसके बाद आपका Online Registration हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -