Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Online Apply: इंटर सत्र 2023-25 में एडमिशन (Bihar Board Inter Admission 2023) लेने के लिए मैट्रिक पास स्टूडेंट आज बुधवार यानी 07 June, 2023 तक Online Apply कर
सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।) इसके बाद Online Facilitation System For Students- OFSS साइट बंद हो जाने पर उन्हे परेशानी होगी. हालांकि, बिहार विद्यालय
परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने 17 May, 2023 से लेकर अब तक तीन बार Online Apply की तिथि विस्तारित की है. इसके पहले OFSS साफ्टवेयर का साइट नहीं खुलने, स्लो गति से चलने व Payment में
दिक्कत होने से अधिकांश बच्चे Online नहीं कर सके थे. इस बीच लगातार कई दिनो तक Not Found को Signal से कैफै अपरेटर जूझते रहें हैं। बता दें 05 June, 2023 की शाम से साइट चलने लगा है. एक Mobile No. व एक Email ID से
एक हीं विद्यार्थियों का ऑनलाइन किया जा सकता है. दूसरा Online Apply करने के लिए उन्हें अन्य Mobile No. का इस्तेमाल करना पड़ता है। इधर बुद्धिजीवियों का मानना है कि छात्राओं को इंटर सत्र 2023-25 में एडमिशन (Bihar Board
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
Inter Admission 2023) के लिए ऑनलाइन करते समय एडमिशन के लिए बालिका संस्थान का चुनाव करना बेहतर रहेगा. महिला संस्थान में छात्राओं को सुरक्षित माहौल मिलता है।
Online Apply में चूके तो होगी परेशानी
बताते चलें इंटर सत्र 2023-25 में एडमिशन के लिए Online Apply करने के क्रम में बच्चो को ऑप्शन में संस्थान का चयन करना होता है. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने आवश्यक
दिशा-निर्देश जारी किया है. स्टूडेंट अपना ऑप्शन में Minimum 10 व Maximum 20 संस्था का चयन कर सकते है. हालांकि, एक नंबर ऑप्शन से एडमिशन के लिए Merit List तैयार किया जाता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar
School Examination Board- BSEB) ने विज्ञप्ति मंस बताया है कि Online Apply करते समय छात्र गत्त वर्ष का कटऑफ मार्क्स देखकर हीं Online Apply करें. इधर स्थिति यह है कि छात्र पिछले वर्ष के Cut Off Marks देखे बगैर
अपनी मर्जी से संस्थान का नाम डाल दे रहें है. उन्हें ऐसा लग रहा है कि चयनित 20 Options में कहीं न कहीं एडमिशन हो जायेगा. ऐसी बात नहीं है. मैट्रिक में कम अंक लाने वाले छात्र भी ऑप्शन में बड़े कॉलेजो का नाम डाल दे रहें है. ऐसा नहीं कि
वे जान बूझकर कर रहें हैं. इधर Cyber Cafe संचालक भी बच्चो के जिद्द के सामने विवश हैं. ऐसे में बच्चो को इंटर में एडमिशन लेने में लिए भटकना पड़ सकता है। (Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Online Apply).
क्या बताते हैं DEO
इस संबंध में डीईओ संग्राम सिंह ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने CBSE व ICSE के साथ अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण बच्चो को इंटर सत्र 2023-25 में एडमिशन लेने के लिए मौका दिया
है. वे निर्धारित तिथि के अंदर OFSS साफ्टवेयर पर ऑनलाइन कर सकते है. ऑप्शन सलेक्शन में कटऑफ का ख्याल रखना कारगर होगा। उन्होंने बताया की मेरिट लिस्ट (Bihar Board OFSS 11th Admission 1st Merit List 2023) जारी
होने पर इटिंमेशेन लेटर व आवश्यक डाक्यूमेंट्स के आधार पर चयनित संस्थानो में एडमिशन होगा। ((Bihar Board OFSS 11th Admission 2023 Online Apply).
Important Links
BSEB 11th Admission Apply Link | Click Here |
Join Our Telegram Group Link | Click Here |
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |