Tuesday, March 28, 2023

CM kanya Utthan Yojana 2023 : स्नातक पास छात्राओं को इस दिन से मिलेंगे 50 हजार रुपये, आवेदन शुरू, देखें संपूर्ण प्रोसेस

Bihar CM kanya Utthan Yojana 2023 : स्नातक उत्तीर्ण (Graduation Pass) छात्राओं

के Certificate जांच में देरी से आजिज शिक्षा विभाग, बिहार ने नया पोर्टल ही तैयार कर दिया हैं।

स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का रिजल्ट अपलोड:

बताते चलें इस नये पोर्टल पर बिहार के सभी विश्वविद्यालयों ने स्नातक पास छात्राओं का रिजल्ट अपलोड करा दिया है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

इससे Certificate जांच Automatic होगी और राशि छात्राओं के खाते (Bank Account) में जाएगी।

50 हजार की प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन शुरू:

आपको बता दें 31 March, 2021 के बाद स्नातक पास यानि Graduation Pass छात्राओं को 50 हजार की

यह भी पढ़े :  Old Phone Sell : बेचना चाहते हैं अपना पुराना फोन? यहां मिलेगी सबसे ज्यादा कीमत, तरीका भी काफी आसान, जानें प्रोसेस

प्रोत्साहन राशि देने के लिए आवेदन (Online Apply) की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई।

वहीं छात्राओं को Medha Soft Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply करना है।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दे दिया गया है।)

मार्च तक सभी छात्राओं के खाते में ट्रांसफर होगी राशि:

शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) का लक्ष्य है। कि Online Apply करने वाली छात्राओं को दो

माह के अंदर ही राशि का भुगतान भी कर दिया जाए। NIC द्वारा बनाए गए इस नए पोर्टल के माध्यम से छात्राओं के

खाते (Bank Account) में प्रोत्साहन राशि अगले माह यानि February, 2023 से ही जाने लगेगी।

वहीं March, 2023 तक सभी छात्राओं के खाते (Bank Account) में राशि चली जाएगी।

यह भी पढ़े :  Bihar Police Vacancy 2023 : बिहार में 26 हजार पदों पर दारोगा-सिपाही की बंपर बहाली, सूचना हुई जारी, जाने आवेदन कब से…?

योग्यता : यहीं पढ़ीं व यहीं की निवासी

बता दें स्नातक उत्तीर्ण (Graduation Pass) छात्राएं बिहार की निवासी हों और राज्य में स्थित अंगीभूत या

मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेजों या संस्थानों से 31 March, 2021 के बाद स्नातक या स्नातक समकक्ष डिग्री ली हो।

फायदा : Certificate जांच में देर नहीं

बताते चलें की छात्राओं के स्नातक पार्ट- 3 रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड रहने से Online Apply करने वाली छात्राओं

के रिजल्ट का मिलान नया पोर्टल खुद कर लेगा। गलत Online Application को रिजेक्ट कर देगा।

वहीं Direct Benefit Transfer- DBT के माध्यम से राशि खाते (Bank Account) में जाएगी।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया:

बताते चलें बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह

ने बताया स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए Online Application लेना शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :  BPSC 68th Prelims Result 2023 : BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3590 उम्मीदवार हुए सफल, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

Bihar Graduation Scholarship Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.