Tuesday, June 6, 2023

सावधान : कहीं आपका आधार कार्ड इनवैलिड तो नहीं हो गया, UIDAI जारी कर चूका हैं चेतावनी

SHARE

आधार कार्ड रखने वाले सभी व्यक्ति सावधान हो जाए अभी हाल ही मे UIDAI ने एक सूचना जारी किया है

जिसमे यह जानकारी दिया है कि अगर आप अपना आधार कार्ड को लैमिनेशन या प्लास्टिक करवाया है तो सावधान हो जाए

क्युकि आधार कार्ड मे दिया गया क्यूआर कोड काम करना बंद कर देगा. आपके आधार कार्ड पे जो सारे इन्फॉर्मेशन है वो चोरी हो सकता है.

UIDAI ऑथोरिटी ने एक बयान जारी कर कहा है कि अगर आप प्लास्टिक या स्मार्ट Aadhar Card का इस्तेमाल करते है तो इसे बंद कर दे

इसके इस्तेमाल से आपके आधार कार्ड की इन्फॉर्मेशन चोरी हो सकती है. कई बार प्लास्टिक Aadhar Card काम नहीं करता है,

इसका वजह है कि प्लास्टिक की अनऑथराइज प्रिंटिंग के चलते आधार कार्ड का क्यूआर कोड डिसफंक्शन हो जाता है और काम करना बंद कर देता है, साथ ही आपके पर्सनल डिटेल्स भी चोरी हो सकता है.

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुआ बड़ा खेल, दोहरा दिया 2019 की ही परीक्षा का प्रश्न पत्र, जानिए रिजल्ट पर क्या पड़ेगा असर

आधारकार्ड Download करने हेतु निचे दिए लिंक पर क्लिक करें https://eaadhaar.uidai

अगर आप प्लास्टिक या पीवीसी शीट पे Aadhar Card का प्रिटिंग करवाते है तो उसके लिए आपको 50 से 300 रुपये का खर्च आता है, कही-कहीं तो 300 रुपया से ज्यादा पैसा भी लोगों को देना पड़ जाता है.

UIDAI ने लोगों से अपील किया है कि लोगों के बहकावे मे नही आये और न किसी को सलाह दे.

UIDAI ने अपने बयान मे कहा है कि आपके पास पोस्ट ऑफिस के माध्यम से जो ऑरिजनल Aadhar Card घर आया है या आपके द्वारा किसी कम्प्यूटर दुकान से डाउनलोड साधारण पेपर का आधार कार्ड भी मान्य है.

आप किसी स्मार्ट Aadhar Card या प्लास्टिक आधार कार्ड के चक्कर में नहीं पड़े आपके पास जो साधारण पेपर पे आधार कार्ड है वह भी अच्छा है, आप किसी भी आधार कार्ड को लैमिनेशन या प्लास्टिक नहीं करवाये.

यह भी पढ़े :  Broom Making Business Idea : घर बैठे ऐसे शुरू झाड़ू बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी ₹25 हजार तक की कमाई

यहां से करें आधारकार्ड Download, निचे दिए लिंक पर क्लिक करें https://eaadhaar.uidai

शेर के साथ सोती इस महिला का राज जानकर हैरान रह जायेंगे आप

अब Whatsapp पर पाए महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी, निचे दिए लिंक पर क्लिक कर किसी एक group को हीं join करें : धन्यवाद

Whatsap group 10 : JOIN NOW

Whatsap group 11 : JOIN NOW

Team || Gopal Kumar

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY