Sunday, May 28, 2023

E-Aadhar Card ऐसे करें डाउनलोड, इस विशेष पासवर्ड से ही खुलेगा फाइल

SHARE

Aadhar Card एक ऐसी पहचान पत्र है जिसको पूरे भारत मे आईडी प्रूफ की मान्यता दे दी गई है.

जिससे आप हर काम को कर सकते है बिना Aadhar Card के अब कोई भी काम करना आसान नहीं, अगर आधार कार्ड हो तो कोई भी काम बड़े आसानी से हो जाता हैं.

इस समय प्रत्येक व्यक्ति के लिए Aadhar Card जरूरी है चाहे वह छोटा हो या बडा सबके पास Aadhar Card का होना जरूरी है जिसे बेहद ही आसान तरीको से बनवाया जा सकता है.

Aadhar Card Download करने का अधिकार हर किसी को नहीं है, Aadhar Card को वहिं व्यक्ति Download कर सकते हैं जिसको यूजर आईडी दिया गया है.

UIDAI द्वारा हमेसा नया-नया सूचना साझा करता रहता है जिससे आप हमेशा सतर्क रहते है, आधार कार्ड की डाउनलोड साफ्ट कॉपी को इ-आधार कार्ड कहा जाता है.

UIDAI अपने यूजर को Aadhar Card Download करने का सुविधा देता है अगर आपका Aadhar Card कहीं खो गया है तो आप इसे निचे दिए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं

डाउनलोड करें : https://uidai.gov.in

डाउनलोड करने का तरीका

👉 सबसे पहले आपको UIDAI की बेबसाइट https://uidai.gov.in को लॉगिन करना होगा.

यह भी पढ़े :  Aadhar Card Center Apply : अब ऐसे खोलें आधार कार्ड सेंटर, तुरंत मिलेगा User ID और Password, देखें पूरी प्रक्रिया

👉 अब आपके लिए दूसरा वेबसाइट eaadhaar खुलेगा.

👉 इस वेबसाइट को खुलने के बाद आप अपना आधार नंबर डाले फिर इनरॉलमेंट नंबर या आईडी डाले.

👉 अब आपको ओटीपी भेजने के लिए क्लिक करना होगा, ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे जाएगा जिस नंबर को आपने Aadhar Card मे दिया है.

👉 अब आप मोबाइल में आया ओटीपी डाले फिर वेरिफाई डाउनलोड आधार पे क्लिक करे.

अब आपका Aadhar Card Download हो गया है जो एक पीडीएफ मे खुलेगा लेकिन उसको खोलने के लिए एक खास पासवर्ड की जरूरत पडता है.

जो आधार यूजर के पास होता है और वह Password आधार यूजर के नाम और जन्म तारीख से मिलकर बना होता है.

Password बनाने के लिए यूजर को अपने नाम के पहला 4 अक्षर और जन्म तारीख के साल वाला संख्या डालना होता है

जैसे नाम JEETAN है तो JEET और जन्म 2000 है तो 2000 डालना होगा और यही आपके e-Aadhar का पासवर्ड होगा.

फ्री राशन पाने के लिए 31 जुलाई से पहले तक कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त राशन

Team || Gopal Kumar

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.