देश मे बढती कोरोंना महामारी मे UIDAI ने अपने ग्राहको के लिए बहुत कुछ बदलाव कर रहा है, Aadhaar Card से जुडी हर काम को आप घर बैठे कर सकते है
एक तरफ जहा कोरोंना काल मे घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो चुका है. इसलिए Aadhaar Card रखने वाले सभी व्यक्ति के लिए यह कदम UIDAI ने उठाया है.
अगर आप आधार कार्ड से जुड़ा कोई भी काम करवाना चाहते है तो आपको आधार कार्ड सेवा केंद्र पे जाने की जरूरत नहीं है क्युकि UIDAI ने 35 से अधिक कार्यो को mAadhar से जोड़ दिया है
आप घर बैठे अपने कामों को इस Aadhaar Application के जरिए कर सकते है. इन 35 कार्यो को करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है.
इस एप्प के माध्यम से आप आधार पंजीयन, खोए हुए आधार का पीडीएफ, आधार कार्ड केंद्र पे अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है.
UIDAI के द्वारा जारी 12 अंको का आधार नंबर एक पहचान संख्या है जिसे आप पहचान के लिए देश मे कही भी इस्तेमाल कर सकते है.
UIDAI ने अपनी ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी साझा की है इस App से आप आधार कार्ड, स्टेट्स चेक, आधार कार्ड रिप्रिन्ट और आधार केंद्र का पता भी लगाया जा सकता है कि आपके घर से कितना दूर आधार सेवा केंद्र है.
mAadhar app को भारतीय रेलवे ने पहचान पत्र के लिए मान्य कर दिया है यही नहीं एयरपोर्ट पे भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.
अगर आप अपना आधार नंबर भूल गए है तो आप इसे Apps से प्राप्त कर सकते है, आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर सकते है,
Aadhaar से Mobile Number लिंकिंग है जरूरी, ऐसे करें मिनटों में लिंक
आधार कार्ड के नए प्रिन्ट का ऑर्डर कर सकते है, अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते है तो आप ऑनलाइन एड्रेस भेज सकते है साथ ही आपको अपना मोबाइल नंबर जुड़वाना है तो आधार सेवा केंद्र पे जाने की जरूरत नहीं है.
आप खुद से इस एप्प के माध्यम से यह पता लगा सकते है कि आपके नजदीकी आधार सेवा केंद्र कहा है.
आप इमेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते है, अपने बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करके अपनी डेटा भी सुरक्षित रख सकते हैं.
अगर आपको वर्चुअल आईडी जेनेरेट करना है तो आप इस एप्प से आईडी जेनेरेट कर सकते है.
इसी तरह की सभी जानकारियों की अपडेट पाने के लिए निचे दिए लिंक के माध्यम से हमें JOIN करें
📲 फेसबुक पेज पर : यहाँ क्लिक करें। ✔
📲 फेसबुक ग्रुप पर : यहाँ क्लिक करें। ✔
Aadhaar Stambh Policy मात्र 28 रुपए के निवेश से होगा 4 लाख का फायदा
Team || Gopal Kumar