Wednesday, June 7, 2023

Amazon Sale 2023 : अमेजॉन सेल में iPhone समेत टॉप 5 एंड्रॉयड फोन पर भारी छूट, ऑफर 20 जनवरी तक, ऐसे उठाएं डिस्काउंट का लाभ

SHARE

Discount on Smartphones : Amazon Great Republic Day Sale 2023 की शुरुआत हो चुकी है।

आगामी 20 January, 2023 तक चलने वाली ऐमजॉन सेल में ग्राहक प्रीमियम Android Smartphones को

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

छूट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा साल 2023 में आई इस पहली Online Sale में Apple iPhone,

OnePlus, iQoo, Samsung और Apple के स्मार्टफोन को डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है।

सेल में OnePlus 10 Pro, iPhopne 12, Samsung Galaxy S20 FE आदि को छूट पर लेने का मौका है।

आज हम आपको बता रहे हैं ऐमजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale 2023 में

मिल रहे उन टॉप-5 फोन (Top- 5 Phone) के बारे में जिन्हें बचत के साथ खरीद जा सकता है।

Samsung Galaxy S20 FE 5G : 28,740 रुपये

बताते चलें Samsung Galaxy S20 FE 5G भले ही थोड़ा पुराना हैंडसेट (Old Handset) है लेकिन यह बजट

यह भी पढ़े :  Sarkari Teacher Naukri 2023 : 38,480 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए नोटिस जारी, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

दाम में सैमसंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरियंस ऑफर करता है। Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन

लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5 स्किन के साथ आता है। फोन को Amazon पर फिलहाल 28,740 रुपये में

लिस्ट किया गया है। आपको बता दें इस Samsung Galaxy S20 FE 5G फोन में IP रेटिंग और वायरलेस

चार्जिंग क्षमता के साथ फ्लैगशिप एक्सपीरियंसम (Flagship Experience) मिलता है।

Redmi K50i : 20,999 रुपये

बताते चलें की Redmi K50i स्मार्टफोन Amazon Great Republic Day Sale 2023 में सिर्फ 20,999

रुपये में उपलब्ध होगा। पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में दमदार

परफॉर्मेंस मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है और यह FullHD+ Resolution Offer करती है।

OnePlus 10R : 29,999 रुपये

अगर आप बढ़िया Performance, Clean Software Experience और Super Fast Charging क्षमता

वाले अपर Mid-range Smartphone को लेना चाहते हैं तो OnePlus 10R एक बढ़िया ऑप्शन है।

बताते चलें SBI कार्ड के साथ OnePlus 10R फोन को 29,999 रुपये में लिया जा सकता है। वनप्लस 10R में

यह भी पढ़े :  Bihar Beltron New Bharti 2023 : बिहार बेल्ट्रॉन में आई नई बहाली, 27 जून तक यहां से करें आवेदन

120हर्ट्ज़ Amoled Display दी गई है और कंपनी का सबसे बढ़िया लुक वाला Smartphone है।

iQOO 9 SE 5G : 25,990 रुपये

बता दें iQOO 9 SE 5G देश में 30,000 रुपये से कम में मिलने वाला Best Gaming Smartphone है।

वहीं यह iQOO 9 SE 5G फोन सेल में 25,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। डिवाइस में Snapdragon

888 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। बताते चलें डिवाइस में 120 हर्ट्ज़

AMOLED डिस्प्ले, 4500mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

iPhone 12 : 48,650 रुपये

आपको बता दें iPhone 12 के 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 48,650 रुपये में लिया जा सकता है। इस पुराने

iPhone 12 मॉडल में OLED डिस्प्ले, Face ID, 5G Network Support और IP68 रेटिंग के साथ वॉटर

और डस्ट रेजिस्टेंट (Dust Resistant) जैसे फीचर्स मिलते हैं। अगर आप बढ़िया Battery Life, 5G

कनेक्टिविटी वाले Modern iPhone को खरीदने की सोच रहे हैं तो iPhone 12 एक बढ़िया ऑप्शन है।

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY