Sunday, May 28, 2023

ATM Card के बिना भी निकाल सकते हैं नकदी, क्या आपने कभी आजमाया है ये तरीका

SHARE

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के ग्राहक Card less Cash Withdrawal सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस सुविधा के जरिये Debit Card के बिना Bank के ATM से सुरक्षित रूप से पैसा निकाला जा सकता है.

State Bank of India के Yono App के माध्यम से Debit Card का उपयोग किए बिना ATM से नकदी निकाला जा सकता है.

जानिए, State Bank of India के डेबिट कार्ड से बिना ATM से कैसे निकालें नकदी

1) Internet Banking ऐप YONO डाउनलोड करना होगा.

2) लेन-देन शुरू के लिए, ‘YONO कैश विकल्प’ पर जाए.

3) इसके बाद ATM सेक्शन में जाएं और जितने पैसे निकालने हैं उसे दर्ज करें.

4) State Bank of India आपके Registered Mobile पर आपको योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर भेजेगा.

5) बता दें कि यह चार घंटे के लिए वैध है.

6) SBI ATM पर जाएं और एटीएम स्क्रीन पर ‘YONO Cash’ चुनें.

यह भी पढ़े :  Business Ideas In Village : गांव के युवा कम लागत में शुरू करें ये 5 बिजनेस, होगी अच्छी आमदनी, जानें कैसे

7) YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर को डालें.

8) YONO कैश PIN दर्ज करें और मान्य करें.

9) लेन-देन की पूरी रिसिविंग और कैश लें लीजिये.

क्या अन्य Bank के ATM से नकदी निकालने के लिए इस सुविधा का उपयोग किया जा सकता है?

एक बात ध्यान रखना होगा कि SBI कार्डलेस कैश Withdrawal सुविधा का उपयोग केवल SBI ATM पर कर सकते हैं.

यह सुविधा ATM में Debit Card और धोखाधड़ी को कम करने के लिए है.

कितना निकाल सकते हैं

State Bank of India ग्राहक एक लेनदेन के लिए न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं.

यदि आप कुछ तकनीकी खराबी की वजह से ATM में लेनदेन विफल होने के कारण पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं और आपके खाते से राशि कट भी जाती है,

तो इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है. बस अपने Bank को तुरंत इसकी जानकारी दें दीजिये.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.