मुजफ्फरपुर: Bihar University के विभिन्न अंगीभूत एवं संबंध कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी।
ज्ञात हो कि BRABU ने स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए “First Merit List” 30 अक्टूबर को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की थी।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें
जिनमें 92 हजार छात्र-छात्राओं का नाम “First Merit List” में आया था. इन सभी छात्र-छात्राओं को 15 नवंबर तक एडमिशन लेना है।
लेकिन, कई कॉलेजों ने बिहार विधानसभा चुनाव होने के कारण एडमिशन लेने की तिथि बढ़ा दी है।
आपको बता दें की Rameshwar College एवं LNT College में बिहार विधानसभा चुनाव होने के कारण स्नातक पार्ट वन में नामांकन की प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू होगी।
वहीं, MDDM College में ऑनलाइन नामांकन की सुविधा उपलब्ध होने के कारण आज 10:00 AM से “Online Admission” की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी, जो अंतिम तिथि 12 नवंबर हैं।
UMIS के नोडल अफसर प्रो. ललन कुमार झा ने सभी प्राचार्यों से कहा है कि दो शिक्षकों की ड्यूटी “Application Form Verification” में लगा कर “Online Payment” लें। इससे एडमिशन की प्रक्रिया जल्दी हो जायेगी।
उन्होंने बताया की जिन छात्रों का नाम “First Merit List” में नहीं आया है, उन छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Application Form में Edit करने का मौका दिया जाएगा।
ताकि छात्र उसी संकाय से दूसरे विषय का चयन कर एडमिशन ले सकें।
आपको बता दें की इस बार स्नातक में नामांकन के लिए 1 लाख 48 हजार छात्रों ने “Online Apply” किया है।
वहीं, स्नातक में नामांकन 1 लाख 32 हजार सीटों पर होना है।
स्नातक में नामांकन “First Merit List” के आधार पर पूरा हो जाने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से “Second Merit List” जारी की जायेगी।