Sunday, May 28, 2023

RRB NTPC 2020: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 के एडमिट कार्ड, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम

SHARE

RRB NTPC 2020 Latest News Application Status, Exam Date, Sarkari Result 2020 Update : Railway में NTPC पदों पर भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए अब Railway Board की तरफ से अच्‍छी खबरें आना शुरू हो गया हैं.

बोर्ड ने आखिरकार एक साल से भी ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद अब पहले चरण की Online Exam की डेट जारी कर दी हैं. ऑनलाइन CBT-1 की परीक्षा 15 December से आयोजित किया जाना हैं.

बोर्ड ने सभी उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम से पहले अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का मौका दिया. उम्‍मीदवार अपना Registration Number तथा अन्‍य डीटेल्‍स की मदद से अपना NTPC Application Status चेक कर सकते हैं.

वैसे उम्मीदवारों का Railway NTPC Admit Card जारी नही होगा जिनका एप्लिकेशन किसी गलती की वजह से रिजेक्‍ट कर दिया जा चुका हैं, इसलिए बोर्ड ने एप्लीकेशन स्‍टेटस पहले ही चेक कर लेने का मौका दिया.

किसी भी उम्‍मीदवार का एप्लिकेशन अगर रिजेक्‍ट किया जाता हैं तो वैसे उम्मीदवारों को इसका कारण बोर्ड बताएगा. सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी उनके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी.

CBT 1 के पैटर्न की कर लें जानकारी : RRB NTPC 2020 Application Status

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा।

उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

एग्‍जाम पैटर्न की पूरी जानकारी से मिलेगी मदद : RRB NTPC 2020 Application Status

RRB NTPC CBT 1 की एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाली हैं, टेस्‍ट Objective होगा, जिसमे कुल 100 Question पूछा जाएगा, जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 नंबर मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस का होगा.

यह भी पढ़े :  Bank of India Loan 2023 : अब घर बैठे बैंक ऑफ इंडिया से मिलेगा 20 लाख तक का पर्सनल लोन, यहाँ से करें आवेदन…

आपको बता दें कि प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटे जाएंगे. इसीलिए उम्मीदवार गलत टिक लगाने से बचे.

अंडर ग्रेजुएट्स के इन पदों पर होगी भर्ती : RRB NTPC 2020 Application Status

Under Graduate के 10,628 पदों पर होगी भर्ती, इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, , ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि के पद भी शामिल हैं.

ये गैजेट्स हैं एग्‍जाम हॉल में प्रतिबंधित : RRB NTPC 2020 Application Status

सभी उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि Examination Hall में किसी प्रकार के भी इलेक्‍ट्रानिक गैजेट को ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं.

ब्‍लूटुथ डिवाइस, मोबाइल, पेजर, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी, इयर प्‍लग जैसे सभी उपकरण RRB NTPC Examination Hall में प्रतिबंधित रहेंगे.

मोबाइल पर ही मिल जाएगी ये जरूरी जानकारी : RRB NTPC 2020 Application Status

RRB NTPC परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्‍मीदवारों को उनके Registered Mobile Number पर भी एभेजे जाएंगे.

इसके लिए किसी भी इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं होगी, नोटिफिकेशन प्राप्त करते ही छात्र RRB Website पर जाकर अपने Registration Number की मदद से अपना Admit Card Download कर सकेंगे.

एडमिट कार्ड के साथ जरूरी होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स : RRB NTPC 2020 Application Status

ई कॉल लैटर को परीक्षा के दिन साथ ले जाना जरूरी हैं. इसके साथ-साथ कोई भी वैध फोटो पहचान पत्र भी जरूर ले जाएं. पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं माना जायेगा.

RRB Admit Card पर आवेदक की नाम, फोटो, परीक्षा की तारीख और समय के साथ परीक्षा केन्द्र की भी जानकारी मौजूद होगी.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.