BRABU में स्नातक (U.G.) व पीजी (P.G.) के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी.
BRABU की ओर से दोनों परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी.
आपको बता दें की स्नातक के छात्र Online Examination Form भरेंगे, जबकि P.G. के छात्रों को परीक्षा फॉर्म “Offline” ही भरना होगा.
स्नातक के पार्ट-थ्री के छात्रों से फॉर्म भरने की शुरुआत होगी, जबकि P.G सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों का परीक्षा फॉर्म भराये जाएंगे.
आपको बता दें की दोनों ही परीक्षाओं का परीक्षा फॉर्म 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे.
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय से परीक्षा फॉर्म भरवाने का आदेश मिल गया है.
बताया गया की स्नातक में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार “Online Examination Form” भराया जा रहा है.
वहिं P.G. में छात्रों की कम संख्या होने कि वजह से पीजी की परीक्षा फॉर्म Offline ही भराये जाएंगे.
जिसके लिए छात्रों को पीजी विभाग (P.G. Department) व कॉलेजों में जाकर Offline परीक्षा फॉर्म भरना होगा.
स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा फॉर्म भरने हेतु दिशा निर्देश
1. परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व छात्र के पास उनके नवीनतम फोटो एवम् हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी उपलब्ध होनी चाहिए. जिसकी अधिकतम File Size 100 KB से कम होनी चाहिए.
छात्र के पास उनके पार्ट वन एवं पार्ट टू का मार्कशीट भी होना आवश्यक है. स्कैन किए हुए फोटो एवं हस्ताक्षर का format.jpg या .png होना चाहिए.
2. विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म हेतु वेबसाइट पर जा कर मेनू में दिए हुए “Steps- 1” पर क्लिक कर अपना नाम, पंजीकरण संख्या, रौल नंबर, मोबाईल नम्बर एवम् ईमेल आईडी भरते हुए खुद को रजिस्टर्ड करना है.
3. इसके उपरांत उनको अपने ईमेल आईडी पर लॉगिन के लिए “User-Id’ एवं “Password” प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से छात्र “Steps- 2′ पर क्लिक कर Login करेंगे.
4. Login के पश्चात बाएं तरफ दिए हुए मेनू में “Basic Information” का चयन करते हुए अपने विवरण को भरेंगे.
5. उसके उपरांत छात्र को “Academic Information” में पूछे गए विवरण को भरने के उपरांत Save करते हुए अगले मेनू का चयन करना है.
6. उसके उपरांत Paper Information मेनू में पूछे गए विवरण को ध्यानपूर्वक भरते Save बटन पर क्लिक करना है.
7. उसके बाद अपने पूरे परीक्षा फॉर्म का पुनः अवलोकन करते हुए, “Final Submission” बटन पर क्लिक कर परीक्षा फॉर्म को पूर्ण करें
उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें एवं अपने संबंधित महाविद्यालय में उसी तिथि को अथवा महाविद्यालय के निर्देशानुसार जमा करें.
Online Apply Link : Click Here
प्रधानाचार्य करेंगे इस दिशा निर्देश का पालन
परीक्षार्थियों की भीड नियंत्रित व व्यवस्थित करने के उद्देश्य से संबंधित प्रधानाचार्य अपने महाविद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या के आधार पर विषयवार/शिफ्टवाइज परीक्षा प्रपत्र भरे जाने की व्यवस्था आवश्यक रूप से करेंगे।
COVID-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने की दिशा में सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा प्रपत्र जमा करना सुनिश्चित करेंगे.