Tuesday, June 6, 2023

RRB NTPC 2020: आरआरबी को कैंडिडेट्स लिखित में देंगे ये बात, सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ ही देना जरूरी

SHARE

RRB NTPC 2020 : RRB NTPC 15 दिसंबर 2020 से शुरू हो सकता हैं. Railway में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के पदों पर चयन Railway Requirement Board (RRB) द्वारा किया जाएगा.

RRB NTPC Admit Card rrbcdg.gov.in समेत RRB की सभी आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध रहेगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास RRB NTPC Admit Card / हॉल टिकट

होना चाहिए जो Railway Requirement Board (RRB) द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा.

RRB ने उम्मीदवारों से Admit Card पर स्व-घोषणा पत्र (self-declaration) का एक पैराग्राफ लिखने को कहा हैं.

दरअसल, उम्मीदवारों को Self-Declaration पैराग्राफ लिखने के लिए Download किए गए e-Call पत्र में दिए गए खाली जगह छोड़ना होगा.

जैसा कि CBT के दौरान स्क्रीन पर पैराग्राफ प्रदर्शित किया जाएगा, हस्ताक्षर, और Examination के लिए आते समय बाएं अंगूठे का निशान (LTI) भी खाली होना चाहिए.

यह भी पढ़े :  Airport Bharti 2023 : यूपी, बिहार, राजस्थान, MP के एयरपोर्ट में नौकरी पाने का मौका, 12वीं पास करें जल्द अप्लाई

उम्मीदवारों को Examination Hall में केवल निरीक्षक की उपस्थिति में Self-Declaration के पैराग्राफ को लिखना होगा, परीक्षा स्थल पर बाएं अंगूठे का निशान लगाना होगा.

उम्मीदवारों को Admit Card एडवाइजर को सौंपना होता हैं. उम्मीदवारों को 35 मिमी x 45 मिमी साइज का एक कलर फोटो भी साथ मे ले जाना है.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY